Breaking News

Mp news सागर आ रहा 1.32 करोड़ का गांजा पकड़ाया:ओडिशा से दो गाड़ियों में आ रहा था 883 किलो गांजा, NCB इंदौर टीम ने सीहोर में पकड़ा By manu Mishra July 30, 2022

Mp news सागर आ रहा 1.32 करोड़ का गांजा पकड़ाया:ओडिशा से दो गाड़ियों में आ रहा था 883 किलो गांजा, NCB इंदौर टीम ने सीहोर में पकड़ा

By manu Mishra July 30, 2022

जब्त गांजे के साथ वाहन और आरोपी।


883 किलो से अधिक गांजा जब्त

ओडिशा से दो गाड़ियों में लोड होकर सागर खपाने के लिए आ रही गांजे की खेप नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर (एनसीबी) ने सीहोर जिले में पकड़ी है। दो गाड़ियों से 883 किलो से अधिक गांजा जब्त किया है। साथ ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इंदौर एनसीबी की क्षेत्रीय इकाई के निदेशक ब्रजेंद्र चौधरी ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा कि मुखबिर से ओडिशा से मध्यप्रदेश के रास्ते बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी होने की सूचना मिली थी।

See also  शातिर बदमाश अफसर पादा अंसारी जिसके विरूद्ध 19 अपराध पंजीबद्ध है को जारी एन.एस.ए. के वारंट में विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया By manu Mishra 16 July 2022

X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X 

सूचना मिलते ही एनसीबी की टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। टीम ने सीहोर जिले के बगवाड़ा टोल नाके पर ट्रक क्रमांक CG08AP2962 और स्कॉर्पियो क्रमांक MP15T3770 को रोका। उन्होंने दोनों गाड़ियों की तलाशी ली। तलाशी में ट्रक और कार से टीम ने 883.720 किलोग्राम गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत करीब 1.32 करोड़ रुपए आंकी गई है। गांजा मिलते ही गाड़ियों में सवार 5 आरोपियों को टीम ने हिरासत में लिया है। आरोपियों को हिरासत में लेकर और गांजा जब्त कर एनसीबी की टीम बुदनी थाने पहुंचे। जहां पर कार्रवाई की जा रही है।

ओडिशा के सोनपुर से आ रहा था गांजा

See also  खुद को कुंआरा बताकर विधवा से रेप:ग्वालियर में मांग भरने का नाटक किया, बोला-बेटे को दूंगा पिता का नाम, 4 महीने बाद पता चली असलियत

प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जब्त हुआ गांजा ओडिशा के सोनपुर से वाहनों में लोड हुआ था, जो मध्यप्रदेश के सागर ले जाया जा रहा था। आरोपियों ने गांजा स्कॉर्पियो की डिग्गी में मक्के के पैकेटों के नीचे छिपाकर रखा था। मामले में एनसीबी की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है। गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। यहां बता दें सागर जिले में ओडिशा से गांजे की तस्करी के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। कुछ समय पहले भी बड़ी मात्रा में गांजा पकड़ाया गया था।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights