बिन बुलाए खाना पड़ा मेहंगा , धोने पड़े बर्तन, VIDEO:शादी समारोह में MBA स्टूडेंट को बर्तन साफ करने की मिली सजा

आपने आमिर खान की फिल्म ‘थ्री इडियट’ देखी होगी, जिसमें आमिर खान अपने दो साथियों के साथ एक शादी में बिन बुलाए खाना खाने पहुंच जाता है। जिस पर खूब हंगामा होता है। हालांकि ये सभी किसी तरह वहां से निकल लेते हैं। लेकिन भोपाल में हकीकत में ऐसा करना एक युवक को महंगा पड़ गया।
भोपाल में एक शादी समारोह में बिना इनविटेशन पहुंचे एक MBA स्टूडेंट से बर्तन धुलवाए गए। यह सजा उसे फ्री में खाना खाने पर मिली। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले पर भी कार्रवाई की मांग भी पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर से की गई है।
वीडियो भोपाल के किस मैरिज गार्डन का और कब का है, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन वीडियो बुधवार को सामने आया। इसके बाद वीडियो बनाने वाले पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग भी की जा रही है।
युवक ने खुद को जबलपुर का होना बनाया
स्टूडेंट ने खुद को जबलपुर का निवासी होना बताया। भोपाल में वह एक प्राइवेट कॉलेज में एमबीए फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है। वीडियो बनाने वाला शख्स युवक से सवाल-जवाब कर रहा था। इस दौरान पढ़ाई, काम और कहां का रहने वाला है आदि जानकारियां भी ले रहा है।
शादी में खाना खाने पहुंचे युवक से बर्तन धुलवाने का वीडियो सामने आया है। युवक का करीब दो मिनट का वीडियो भी बनाया गया।
वीडियो में एक युवक बर्तन धो रहा है और वीडियो बना रहा शख्स उससे सवाल-जवाब कर रहा है। वह पूछ रहा है कि ‘कैसा लग रहा है प्लेट धोकर’। इस पर युवक का जवाब था कि ‘फ्री में खाना खाया है, तो कुछ तो करना पड़ेगा’। इसके बाद शख्स युवक से जुड़ी उसकी जानकारियां हासिल करता है। युवक बताता है कि ‘वह एमबीए कर रहा है और जबलपुर का रहने वाला है’।
अच्छा खाना खाने गया था
वीडियो में हो रही बातचीत से पता चलता है कि युवक अच्छा खाना खाने के लिए भोपाल के एक गार्डन में चल रही शादी में गया था, लेकिन पकड़ा गया। फिर उसके साथ गलत व्यवहार करते हुए उसका वीडियो भी बना लिया गया। वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
‘क्या सच में निकलती है भूतों की बारात?’ सोशल मीडिया पर पूछे गए सवाल पर लोगों ने दिए अनोखे जवाब!





Users Today : 1
Users This Month : 88
Total Users : 233046
Views Today : 1
Views This Month : 138
Total views : 54000



