
इंसान की ज़िंदगी में अचानक आने वाली जो सबसे बड़ी मुश्किल घड़ी होती है, वो मेडिकल क्राइसिस है. उस पर अगर शरीर में कोई ऐसी बीमारी हो, जिसका इलाज महंगा हो, तो इंसान की कमर मेडिकल बिल्स भरते-भरते ही टूट जाती है. खास तौर कुछ ऐसी दवाएं इस दुनिया में मौजूद हैं, जिनकी कीमत सुनते ही इंसान को हार्ट अटैक आ सकता है.
JNU की दीवारों पर लिखा- ब्राह्मणों भारत छोड़ो:बनियों के खिलाफ भी लिखे नारे
ऐसी ही महंगी दवाओं में शुमार है हेमेजेनिक्स. अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से एप्रूव हेमजेनिक्स (Hemgenix) नाम की दवा की सिर्फ एक डोज़ इतनी महंगी है कि इसकी कीमत में कई शानदार बंगले आ जाएंगे. ये दुनिया की सबसे महंगी दवा के तौर पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी है. इस दवा की एक डोज़ $3.5 मिलियन यानि भारतीय मुद्रा में 28 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कीमत में आती है.
दवा खरीदना सबके बस की बात नहीं
विज्ञान के इस नए चमत्कार के चलते गंभीर जेनेटिक डिसऑर्डर का आसान इलाज तो मिल गया है, लेकिन इसे खरीदना सबसे बस की बात नहीं. इसकी एक डोज़ 284,130,000.00 रुपये में आती है. Clinical and Economic Review नाम के स्वयंसेवी संस्थान की ओर से इस पर बात की गई और इसका सही-सही दाम $2.93 मिलियन यानि 23 करोड़ रुपये से ज्यादा बताया गया है. वैसे हम आपको बता दें कि इस वक्त भी हीमोफिलिया B का इलाज सस्ता नहीं है, लेकिन ये दवा उससे भी कहीं ज्यादा महंगी है.
