Breaking News
[the_ad id='4127']
[the_ad id="4127"]

क्राइम ब्रांच एवं माढ़ोताल पुलिस की कार्यवाही, अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार 8 कार्टून अंग्रेजी शराब एवं 15 कार्टून बीयर कीमती 3 लाख रुपए की तथा परिवहन में प्रयुक्त मारूती वेन जप्त श्रमवीरभारत

 क्राइम ब्रांच एवं माढ़ोताल पुलिस की कार्यवाही, अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार

8 कार्टून अंग्रेजी शराब एवं 15 कार्टून बीयर कीमती 3 लाख रुपए की  तथा परिवहन में प्रयुक्त मारूती वेन जप्त

   श्रमवीरभारत न्यूज़      

क्राइम ब्रांच एवं माढ़ोताल पुलिस की कार्यवाही, अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार 8 कार्टून अंग्रेजी शराब एवं 15 कार्टून बीयर कीमती 3 लाख रुपए की  तथा परिवहन में प्रयुक्त मारूती वेन जप्त    श्रमवीरभारत

क्राइम ब्रांच एवं माढ़ोताल पुलिस की कार्यवाही, अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार 8 कार्टून अंग्रेजी शराब एवं 15 कार्टून बीयर कीमती 3 लाख रुपए की  तथा परिवहन में प्रयुक्त मारूती वेन जप्त    श्रमवीरभारत

Shramveerbharat news

  पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब  की तस्करी  में लिप्त  लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

       आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण)/अपराध श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा श्री तुषार सिंह के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना माढ़ोताल की टीम को 2 आरोपियों को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में सफलता प्राप्त हुई है।

See also  पुणे में 14 साल की बच्ची का अपहरण कर 8 लोगों ने किया रेप, सभी गिरफ्तार श्रम वीर भारत न्यूज़/नेशनल न्यूजटुडे

          थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमती रीना पाण्डे ने बताया कि दिनांक 12-5-22 की शाम क्रार्इ्रम ब्रांच केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि लाल रंग की ओमनी वेन क्रमांक एमपी 20 बीए 0733 के अंदर 2 व्यक्ति   काफी मात्रा में अंग्र्रेजी शराब अवैध रूप से रखे हैं जो चुंगीनाका माढ़ोताल तिराहा से कटंगी वायपास जा रहे है सूचना पर क्राईम ब्रंाच एवं थाना माढ़ोताल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई संस्कारधानी अस्पताल के आगे कटंगी वायपास रोड पर उक्त मारूती वेन को रोका गया चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम अजय ठाकुर (गोंड़) उम्र 32 वर्ष निवासी रेतावाला किला बेलखेड़ा एवं वेन में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रामसिंह उर्फ रमाशंकर राय उम्र 46 वर्ष निवासी सुमन नगर रिछाई रांझी वर्तमान पता गढ़ा पुरवा थाना गढ़ा बताया जिन्हें मुखबिर सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर मारूती वेन के अंदर 8 कार्टून मंे अलग अलग कम्पनी की अंग्रेजी शराब एंव 15 कार्टून में बियर रखी मिली,  कार्टूनों को चैक करने पर एक कार्टून में 12 बाटल आफीसर च्वाईस, एक कार्टून में 8 पीएम कम्पनी की 12 बाटल, एक कार्टून में ब्लेक एण्ड व्हाइट कम्पनी की 3 बाटल , ब्लेक डाग कमपनी की 3 बाटल, एक खाकी कार्टून में आफीसर च्वाईस  कम्पनी के 22 हाफ बाटल 375 एमएल वाले, एक कार्र्टून में आफीसर च्वाईस कम्पनी के   48 पाव, एक कार्टून में 8 पीएम कम्पनी अंग्रेजी शराब के 24 हाफ बाटल,  एक कार्टून में आरसी कम्पनी की अंग्रेजी शराब के 46 पाव, एक कार्टून में जीनियस कम्पनी अंग्रेजी शराब के 48 पाव रखे मिले, 10 कार्टून में 12-12 वीयर हंटर कम्पनी की, 5 कार्टून में 12-12 बाटल वीयर पावर 10 हजार कम्पनी की 60 बाटल होना पायी गयी। आरोपियों से अंग्रेजी शराब एवं वीयर कीमती लगभग 3 लाख रुपए की तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त मारूती वेन क्रमांक एमपी 20 बी.ए. 0733 जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त शराब कहां से एवं किससे प्राप्त की गई के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

See also  सलमान खान ने 'इस' वजह से अथिया शेट्टी से मांगी माफी श्रम वीर भारत न्यूज़/ मूवी मसाला/


 *उल्लेखनीय भूमिका* – आरोपियों को अंग्रेजी शराब एवं बियर के साथ रंगे हाथ पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक महेन्द्र पटैल, राकेश बहादुर, ब्रम्हप्रकाश, आरक्षक अजय लोधी, अरविन्द श्रीवास्तव, संतोष दीक्षित एवं थाना माढ़ोताल के सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार प्रधान आरक्षक प्रेमनारायण, आरक्षक सचिन जैन की सराहनीय भूमिका रही।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

[the_ad id='4119']
Verified by MonsterInsights