
हॉस्पिटैलिटी चेन OYO ने शनिवार (3 दिसंबर) को कंपनी के कुछ एम्प्लॉइज की छंटनी करने की अनाउंसमेंट की है। कंपनी ने कहा कि वह अपने 3,700 के वर्कफोर्स में से 600 एम्प्लॉइज की छंटनी करेगी। OYO ने अपने ऑर्गेनाइजेशन स्ट्रक्चर में बदलाव करने के लिए यह फैसला किया है। इसके अलावा कंपनी 250 नए एम्प्लॉइज को हायर भी करेगी।
पद्म भूषण से सम्मानित हुए गूगल के CEO सुंदर पिचाई:बोले- भारत मेरा एक हिस्सा है
हम अपनी टीमों के साइज को कम कर रहे हैं: OYO
होमग्रोन हॉस्पिटैलिटी चेन स्टार्टअप OYO ने एक स्टेटमेंट में कहा, ‘हम अपनी प्रोडक्ट एंड इंजीनियरिंग टीम, कॉर्पोरेट हेडक्वार्टर और OYO वेकेशन होम्स टीम्स का साइज कम कर रहे हैं। वहीं हम अपनी पार्टनर रिलेशनशिप मैनेजमेंट और बिजनेस डेवलपमेंट टीमों में लोगों को हायर भी करेंगे।’
‘द कश्मीर फाइल्स’ विवाद पर इजराइली राजदूत को धमकी मिली:कहा- तुरंत भारत छोड़ो
मैं एम्प्लॉइज को सपोर्ट करेंगे: CEO रितेश अग्रवाल
OYO के फाउंडर और ग्रुप CEO रितेश अग्रवाल ने कंपनी में बदलाव के बारे में बात करते हुए कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे कि हम जिन लोगों को निकाल रहे हैं, उनमें से ज्यादातर एम्प्लॉइज लाभकारी रूप से कार्यरत हैं। OYO टीम का हर मेंबर और मैं खुद इन एम्प्लॉइज में से हर एक की स्ट्रेंथ का एक्टिव रूप से सपोर्ट करूंगा।’
हम आउटप्लेसमेंट में एम्प्लॉइज की मदद करेंगे
रितेश अग्रवाल ने आगे कहा कि हम आउटप्लेसमेंट में एम्प्लॉइज की मदद करेंगे। एवरेज 3 महीने तक के लिए उनके मेडिकल इंश्योरेंस कवरेज को जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें ऐसे बहुत से प्रतिभाशाली व्यक्तियों से अलग होना पड़ रहा है, जिन्होंने कंपनी में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है।
पिछले 2 सालों में OYO में दूसरी बार छंटनी
रितेश अग्रवाल ने आगे कहा कि OYO बढ़ता है और भविष्य में इनमें से कुछ भूमिकाओं की आवश्यकता उभरती है, तो हम पहले उन एम्प्लॉइज तक पहुंचने और उन्हें अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ पिछले 2 सालों में OYO ने दूसरी बार छंटनी की है। दिसंबर 2020 में हॉस्पिटैलिटी स्टार्टअप ने 300 एम्प्लॉइज की छंटनी की थी। यह छंटनी लंबे समय में टिकाऊ बिजनेस बनाने की कंपनी की स्ट्रेटजी का हिस्सा थी।
250 नए एम्प्लॉइज को हायर करने का प्लान
छंटनी के अलावा हॉस्पिटैलिटी चेन का 250 नए एम्प्लॉइज को हायर करने का भी प्लान है। स्टार्टअप की स्थापना करने वाले रितेश अग्रवाल ने यह भी कहा कि सुचारू कामकाज के लिए कंपनी की प्रोडक्ट और इंजीनि





Users Today : 3
Users This Month : 90
Total Users : 233048
Views Today : 3
Views This Month : 140
Total views : 54002



