आटो में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर सेगैसरिफलिंग करते 17 वर्षिय किशोर सहित 4 आरोपी अरेस्ट
श्रमवीर भारत न्यूज़
23 भरे एवं 7 खाली घरेलू गैस सिलेण्डर, इलेक्ट्रानिक तराजू एवं विधुत मोटर तथा सवारी आटो एवं लोडिंग आटो जप्त
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन मंें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री संजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो मे गैस भरने वाले आरोपी एवं गैस भरवाने वाले सवारी आटो चालक को रंगे हाथ पकड़ा गया है।
आज दिंनाक 11-5-22 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि परियट पुल के पास राजेन्द्र चौधरी घरेलू गैस सिलेण्डर से सवारी आटो में रिफलिंग कर गैस भर रहा हैं सूचना पर मुख्बिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, आटो क्रमंाक एमपी 20 आर 5863 का चालक आटो में गैस रिफलिंग कराते तथा एक व्यक्ति एवं 17 वर्षिय किशोर गैस रिफ्लिंग करते हुये मिले, पास एक लोडिंग आटो क्रमंाक एमपी 20 एलए 0406 ,खड़ा था जिसमें घरेलू सिलण्डर लोड थे।
नाम पता पूछने पर सवारी आटो चालक से अपना नाम गणेश पटेल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया परियट पनागर एवं लोडिंग आटो के चालक ने बृजभूषण उर्फ गनपत रैकवार उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम उमरिया चौबे तथा गैस रिफ्लिंग करने वाले ने राजेन्द्र उर्फ पप्पू चौधरी उम्र 44 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी अधारताल एवं दुकान में काम करने वाले लडके ने अपनी उम्र 17 वर्ष बताया। मौके से 23 भरे एवं 7 खाली घरेलू गैस सिलेण्डर, 1 इलेक्ट्रानिक तराजू, 1 विधुत मोटर मय सटक के एवं 1 सवारी आटो, 1 लोडिंग आटो जप्त करते हुये आरोपी राजेन्द्र उर्फ पप्पू चौधरी के द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर से अवैध रूप से उपेक्षापूर्वक आटो में ज्वलनशील एलपीजी गैस भरना एवं आटो चालक द्वारा भरवाना, तथा लोडिंग आटो चालक द्वारा गैस सिलेण्डर अवैध रूप से सप्लाई करना पाये जाने पर चारों के विरूद्ध थाना पनागर में धारा 285, 34 भादवि एवं 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
*उल्लेखनीय भूमिका* – आरोपी को घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो में गैस रिफलिंग करते हुए रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक अरविंद श्रीवास्तव, अजीत पटेल, हरिशंकर गुप्ता, ब्रम्हप्रकाश, महेन्द्र पटेल, आरक्षक बलराम पाण्डे, अजय लोधी राजेश केवट, की सराहनीय भूमिका रही।