अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से गैस रिफलिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार
By manu Mishra shramveerbharat
7 घरेलू गैस सिलेण्डर, 1 इलेक्ट्रानिक तराजू एवं 1 विधुत मोटर तथा बिक्री के 1130 रूपये जप्त
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी/कैंट सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना गोराबाजार पुलिस के द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर से अवैध रूप से गैस रिफ्लिंग करने वाले 1 आरोपी को रंगे हाथ पकड़ते हुये कब्जे से 7 घरेलू गैस सिलेण्डर, 1 इलेक्ट्रानिक मोटर एवं 1 तराजू जप्त किया गया है।
थाना प्रभारी गोराबाजार श्री सहदेव राम साहू ने बताया कि आज दिंनाक 19-5-22 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बिलहरी खंदारी नाले के पास सुरेन्द्र खटीक नाम का व्यक्ति घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो मे गैस रिफ्लिंग का काम करता है, सूचना पर क्राईम बा्रचं एवं गोराबाजार पुलिस के द्वारा दबिश दी गयी, जहॉ एक व्यक्ति अवैध रूप से टीन के टपरे मे घरेलू गैस सिलेण्डर कोे इलेक्ट्रानिक तौल कांटे से तौल कर इलेक्ट्रानिक तौल कांटे के माध्यम से आटो मे गैस भरते हुये मिला, नाम पता पूछने पर अपना नाम सुरेन्द्र खटीक उम्र 40 वर्ष निवासी बडी खेरमाई के पास थाना हनुमानताल बताया, चैक करने पर टीन के टपरे के अंदर एचपी कम्पनी के 5 भरे एवं 2 खाली सिलेण्डर, 1 गैस भरने हेतु इलेक्ट्रानिक पंप जिसमे सटक लगी थी, एक इलेक्ट्रानिक कांटा, मिला, तथा बिक्री के 1130 रूपये जप्त करते हुये आरोपी द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर से अवैध रूप से उपेक्षापूर्वक ज्वलनशील एलपीजी गैस भरना पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 285, भादवि एवं 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।
- *उल्लेखनीय भूमिका-आरोपी को घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो में गैस रिफलिंग करते हुए रंगे हाथ पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह , प्रधान आरक्षक बालगोविंद शर्मा, सादिक अली, नीरज तिवारी थाना गोराबाजार के सहायक उप निरीक्षक विश्वेश्वर वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।