Breaking News

क्राईम ब्रांच एवं गढा पुलिस कीसंयुक्तकार्यवाही, 4 सटोरिये सट्टा लिखते पकड़े गये, नगद 10 हजार 110 रूपये जप्त, सट्टा खिलवाने वाले आरोपी बल्लू केवट की तलाश श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर क्राइम टुडे

 क्राईम ब्रांच एवं गढा पुलिस कीसंयुक्तकार्यवाही,  4 सटोरिये सट्टा लिखते पकड़े गये, नगद 10 हजार 110 रूपये जप्त, सट्टा खिलवाने वाले आरोपी बल्लू केवट की तलाश

श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर क्राइम टुडे

    पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा  (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।   अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल, एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री तुषार सिंह   के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना गढा  पुलिस की टीम को 1 सटोरिये को गिरफ्तार कर 10 हजार 110 रूपये तथा सट्टा पट्टी जप्त करने में सफलता हासिल हुई है।


             थाना प्रभारी गढा श्री राकेश तिवारी ने बताया कि आज दिनॉक 1-10-2021 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली की थाना गढा अंतर्गत एकता चौक तालाब के किनारे गंगा सागर गढा निवासी बल्लू केवट सट्टा लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं गढा पुलिस के द्वारा दबिश दी गयी, सट्टा लिखा रहे सटोरियों में भगदड मच गयी, अनिल झारिया निवासी यादव कालोनी , बबलू गुप्ता निवासी अन्ना मोहल्ला शारदा चौक, सुनील कठाने निवासी शुक्ला नगर मदनमहल, शिबू ठाकुर निवासी कटंगा कैंट को धेराबंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ पर बल्लू केवट द्वारा सट्टा खिलवाना बताये, कब्जे से नगद 10 हजार 110 रूपये एवं सट्टा पट्टी की बुक, कार्बन, पैन जप्त करते हुये सट्टोरियो के विरूद्ध धारा 4 क जुआ एक्ट एवं 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये फरार बल्लू केवट की सरगर्मी से तलाश जारी है।

See also  मुंबई में सभी अस्पताल फुल, अब 5 स्टार होटलों में होगा कोरोना मरीजों का इलाज

 उल्लेखनीय भूमिका-सटोरियों को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार करने में   क्राईम ब्राचं के सहायक उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डे,  प्रधान आरक्षक रामगोपाल, अखिलेश यादव, राममिलन चक्रवर्ती , आरक्षक  अमित श्रीवास्तव तथा थाना गढा के उप निरीक्षक प्रशांत शुक्ला, आरक्षक निकेश, अरूण की सराहनीय भूमिका रही।

    सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष पंडित मनु मिश्रा ज्योतिष आचार्य संपर्क करें ज्योतिष की सभी समस्याओं का निदान 25 वर्षों का अनुभव के साथ

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights