
दुनिया की कुछ सबसे मुश्किल चीज़ों में से एक है इंसान के शरीर का पूरा सिस्टम. यही वजह है कि हमें कई बार कुछ ऐसी बीमारियां हो जाती हैं, जिनके बारे में पहले से कोई अंदाज़ा भी नहीं होता. छोटी से छोटी समस्या किसी बड़े खतरे की ओर इशारा कर सकती है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक अमेरिकन शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. वो ऐसी अजीबोगरीब बीमारी की चपेट में आ गया, जिसने उसकी त्वचा का रंग नीला कर दिया.
पॉल कारासन (Paul Karason) नाम के शख्स को इंटरनेट पर ज़बरदस्त प्रसिद्धि मिली क्योंकि उनकी त्वचा का रंग संदिग्ध तौर पर नीला हो गया. उनके साथ ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन्हें बेहद दुर्लभ बीमारी थी. वे अपनी त्वचा के अजीब रंग की वजह से इंटरनेट पर वायरल (Blue Skinned Man) हो रहे गए और लोग उन्हें देखकर दंग रह गए.
क्यों नीला हो गया शख्स का शरीर?
साइज़ के मामले में कुत्तों को भी पीछे छोड़ रही है बिल्ली, थम ही नहीं रही है ग्रोथ!
एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पॉल कारासन (Paul Karason) के जन्म के वक्त उनकी त्वचा गोरी थी और बाल लाल और भूरे रंग के थे. बाद में उनके बाल सफेद हो गए और त्वचा अजीबोगरीब नीले रंग की होने लगी. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन्हें डायेट्री सप्लीमेंट्री के सिल्वर पॉइज़निंग हो गई थी. ये एक तरह के मेडिकल सिंड्रोम है, जिसे अर्गीरिया ( argyria) कहा जाता है. वे अपनी चेहरे की त्वचा की बीमारी का इलाज करने के लिए सिल्वर कंपाउंड का इस्तेमाल 10 साल तक करते रहे. उन्होंने एक विज्ञापन देखने के बाद ऐसा करना शुरू किया.





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



