
आदित्य हृदय स्तोत्र (Aditya Hridaya Stotra): हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार हर देवी-देवता के लिए पूजा का अलग विधान है. सभी की स्तुति व स्तोत्र भी अलग-अलग हैं. मान्यता के मुताबिक रविवार को आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना शुभ माना जाता है. साथ ही यह भी कहा जाता है कि अगर आप किसी काम की शुरुआत कर रहे हैं तो आपको ये पाठ जरूर पढ़ना या सुनना चाहिए. इसे पढ़ने से आरोग्य की भी प्राप्ति होती है.
iसाइज़ के मामले में कुत्तों को भी पीछे छोड़ रही है बिल्ली, थम ही नहीं रही है ग्रोथ!
पंडित शक्ति जोशी के अनुसार आदित्य हृदय स्तोत्र पाठ करने से व्यापार, नौकरी आदि में वृद्धि होती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान श्रीराम (Lord Ram) ने भी आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ किया था. कहा जाता है कि अगस्त्य ऋषि ने राम जी को इस पाठ की महिमा बताई थी. हालांकि, इस पाठ को पढ़ने से पहले कुछ विशेष नियमों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए.
आज से शुरू हुई RBI की बैठक:ब्याज दर बढ़ाने का हो सकता है ऐलान
