
आज 06 दिसंबर दिन मंगलवार है. आज मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. जैसा कि हम जानते हैं कि मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा की जाती है. हनुमान जी की पूजा करने से परिवार में सुख-समृद्धि आती है. मंगलवार को सुबह उठकर सूर्योदय से पहले नहाने के बाद साफ-सुथरे कपड़े पहनने चाहिए. पूजा स्थल की साफ-सफाई करने के बाद अंजनीपुत्र की पूजा करनी चाहिए. मंगलवार को हनुमान जी की चालीसा, आरती व स्तुति का पाठ करने से लाभ मिलता है.
मंगलवार के दिन ‘ॐ हं हनुमत्ये नमो नमः‘ मंत्र का जाप करना चाहिए. साथ ही आज हनुमान जी के मंदिर में बूंदी और सिंदूर अर्पित करें और दूध, दही, फल-फूल आदि चढ़ाना चाहिए. उन्हें मिठाई का भोग भी लगाएं. इस दिन मंगलवार का व्रत रख कर राम भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. सच्चे मन से भगवान राम के भक्त बजरंगी की पूजा करने से उनकी विशेष कृपा मिलती है. इस दिन राम परिवार की उपासना भी की जाती है. राम स्तुति, राम चालीसा व आरती भी की जाती है.आज के दिन व्रत भी रखा जाता है. व्रत के दौरान जाने-अनजाने में हुई भलू-चूक के लिए माफी मांग लें और पूजा-उपासना करें. इस दिन बजरंग बाण का पाठ भी किया जाता है. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की स्थिति.
????श्री गणेशाय नम:????
???? दैनिक पंचांग ????
☀ 06 – Dec – 2022
☀ Jabalpur, India
☀ पंचांग
???? तिथि त्रयोदशी 06:49 AM
???? नक्षत्र भरणी 08:38 AM
???? करण :
तैतिल 06:49 AM
गर 06:49 AM
???? पक्ष शुक्ल
???? योग शिव +02:50 AM
???? वार मंगलवार
☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
???? सूर्योदय 06:37 AM
???? चन्द्रोदय 04:02 PM
???? चन्द्र राशि मेष
???? सूर्यास्त 05:24 PM
???? चन्द्रास्त +05:44 AM
???? ऋतु हेमंत
☀ हिन्दू मास एवं वर्ष
???? शक सम्वत 1944 शुभकृत
???? कलि सम्वत 5124
???? दिन काल 10:46 AM
???? विक्रम सम्वत 2079
???? मास अमांत मार्गशीर्ष
???? मास पूर्णिमांत मार्गशीर्ष
☀ शुभ और अशुभ समय
☀ शुभ समय
???? अभिजित 11:39:26 – 12:22:33
☀ अशुभ समय
???? दुष्टमुहूर्त 08:46 AM – 09:30 AM
???? कंटक 07:20 AM – 08:03 AM
???? यमघण्ट 10:13 AM – 10:56 AM
???? राहु काल 02:42 PM – 04:03 PM
???? कुलिक 01:05 PM – 01:48 PM
???? कालवेला या अर्द्धयाम 08:46 AM – 09:30 AM
???? यमगण्ड 09:19 AM – 10:40 AM
???? गुलिक काल 12:00 PM – 01:21 PM
☀ दिशा शूल
???? दिशा शूल उत्तर
☀ चन्द्रबल और ताराबल
☀ ताराबल
???? अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद
☀ चन्द्रबल
???? मेष, मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक, कुम्भ
आज का राशिफल जानें कोन सी राशी को मिलेगा लाभ और कोन सी राशी रहेगी सामान्य





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



