Breaking News

फ्री फायर गेम से उलझी जिंदगी:झारखंड के लड़के से हुई दोस्ती, पिता को भेजे न्यूड फोटो-वीडियो, कर रहा ब्लैकमेल

16 साल की लड़की के फ्री फायर गेम के शौक ने उसका और परिवारवालों का जीना मुश्किल कर दिया है। गेम खेलने के दौरान लड़की की दोस्ती झारखंड के लड़के से हो गई। आरोपी अब लड़की के अश्लील फोटो-VIDEO उसके ही पिता को भेज कर ब्लैकमेल कर रहा है। बात नहीं मानने पर बेटी को मारने की भी धमकी दे रहा है। यही नहीं, तीन महीने से पिता नौकरी छोड़कर बेटी की देखभाल कर रहा है। उन्होंने एसएसपी अमित सांघी से भी गुहार लगाई है।

जनकगंज एबी रोड की रहने वाली 16 साल की लड़की 10वीं की स्टूडेंट है। पिता किसी व्यापारी के यहां मुंशी हैं। उनकी एक बेटा और बेटी भी है। कोरोना के लॉकडाउन में पिता ने बेटी को मोबाइल दिला दिया था। उन्हें लगा इससे बेटी को पढ़ाई में मदद मिलेगी।

इधर, बेटी पढ़ाई के साथ-साथ ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलने लगी। इसी दौरान, उसकी दोस्ती झारखंड निवासी सन्नी उर्फ एचआर से हो गई। पहले गेम्स के जरिए दोनों बातचीत करते थे फिर उनके बीच गहरी दोस्ती हो गई। एक-दूसरे से प्रेम का इजहार भी कर दिया। इस दौरान सन्नी ने छात्रा को बातों में लेकर उसके सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड जान लिए। कुछ दिन बाद उसने छात्रा के फोटो-VIDEO हैक कर लिए। इसके बाद वह छात्रा और परिवार को ब्लैकमेल करने लगा। घरवाले परेशान हो गए तो छात्रा ने लड़के से बातचीत बंद कर दी।

पिता को भेजे बेटी के न्यूड फोटो-वीडियो

इसके बाद आरोपी ने उसके सोशल मीडिया अकाउंट से फोटो-वीडियो लेकर उन्हें अश्लील बनाकर लड़की के पिता को भेजना शुरू कर दिया। बेटी को ऐसे फोटो देखकर पिता दंग रह गया। उसने उसी नंबर पर कॉल कर आरोपी को ऐसा न करने के लिए कहा। जिस पर युवक उल्टा उसे ही धमकाने लगा। बोला- अभी तो तुझे भेजे हैं, ज्यादा हवा में उड़ा तो यह फोटो-VIDEO पूरा शहर और रिश्तेदार देखेंगे।

आरोपी बोला- अपनी बेटी मुझे दे दे

छात्रा के पिता ने बताया कि आरोपी सन्नी उर्फ एचआर कहता है कि उसे उसकी बेटी चाहिए। वह उसे किसी हालत में नहीं छोड़ेगा। वह साफ शब्दों में कहता है कि मुझे अपनी बेटी दे दे, चाहे तो तू अपने लिए मेरी मां को ले ले। इतना ही नहीं उसने बेटी को अपहरण कर ले जाने की धमकी दी है। साथ ही, कहा है कि यदि पुलिस में शिकायत की तो ऑनलाइन गेम्स के जरिए तेरी बेटी को आत्महत्या के लिए टास्क देकर हमेशा के लिए छीन लूंगा।

बेटी की चिंता में तीन महीने से काम पर नहीं गया पिता

आरोपी से लगातार मिल रही धमकियों के चलते छात्रा और उसका परिवार दहशत में है। हालत यह है कि जब से आरोपी ने ऑनलाइन गेम के जरिए आत्महत्या करवाने और उसे उठाकर ले जाने की धमकी दी है। पिता ने बेटी के लिए नौकरी तक छोड़ दी है। तीन महीने से वह काम पर नहीं गया है। सिर्फ बेटी की निगरानी कर रहा है, कहीं वो कुछ न कर बैठे।

पुलिस बोली- जल्द पकड़ेंगे आरोपी को

एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया का कहना है कि एक माता-पिता ने शिकायत की है कि ऑनलाइन गेम्स के जरिए बेटी की झारखंड के लड़के से दोस्ती हुई थी। अब वह उसे अश्लील फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर बदनाम करने की धमकी दे रहा है। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है। उनकी शिकायत पर जल्द एक्शन लेकर आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

16 साल की लड़की के फ्री फायर गेम के शौक ने उसका और परिवारवालों का जीना मुश्किल कर दिया है। गेम खेलने के दौरान लड़की की दोस्ती झारखंड के लड़के से हो गई। आरोपी अब लड़की के अश्लील फोटो-VIDEO उसके ही पिता को भेज कर ब्लैकमेल कर रहा है। बात नहीं मानने पर बेटी को मारने की भी धमकी दे रहा है। यही नहीं, तीन महीने से पिता नौकरी छोड़कर बेटी की देखभाल कर रहा है। उन्होंने एसएसपी अमित सांघी से भी गुहार लगाई है।

ईरान में 5 लोगों को मौत का फरमान:इन प्रदर्शनकारियों पर सैनिक की हत्या का आरोप, 3 बच्चों समेत 11 को जेल

जनकगंज एबी रोड की रहने वाली 16 साल की लड़की 10वीं की स्टूडेंट है। पिता किसी व्यापारी के यहां मुंशी हैं। उनकी एक बेटा और बेटी भी है। कोरोना के लॉकडाउन में पिता ने बेटी को मोबाइल दिला दिया था। उन्हें लगा इससे बेटी को पढ़ाई में मदद मिलेगी।

See also  फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कराकर कराई वसीयत:न्यायालय ने तत्कालीन तहसीलदार, रीडर समेत पांच आरोपियों को तीन-तीन साल की सुनाई सजा

इधर, बेटी पढ़ाई के साथ-साथ ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलने लगी। इसी दौरान, उसकी दोस्ती झारखंड निवासी सन्नी उर्फ एचआर से हो गई। पहले गेम्स के जरिए दोनों बातचीत करते थे फिर उनके बीच गहरी दोस्ती हो गई। एक-दूसरे से प्रेम का इजहार भी कर दिया। इस दौरान सन्नी ने छात्रा को बातों में लेकर उसके सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड जान लिए। कुछ दिन बाद उसने छात्रा के फोटो-VIDEO हैक कर लिए। इसके बाद वह छात्रा और परिवार को ब्लैकमेल करने लगा। घरवाले परेशान हो गए तो छात्रा ने लड़के से बातचीत बंद कर दी।

बिजनेसमैन को हनी ट्रैप करने वाली दिल्ली की यूट्यूबर गिरफ्तार:झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 80 लाख लूटे थे

पिता को भेजे बेटी के न्यूड फोटो-वीडियो

इसके बाद आरोपी ने उसके सोशल मीडिया अकाउंट से फोटो-वीडियो लेकर उन्हें अश्लील बनाकर लड़की के पिता को भेजना शुरू कर दिया। बेटी को ऐसे फोटो देखकर पिता दंग रह गया। उसने उसी नंबर पर कॉल कर आरोपी को ऐसा न करने के लिए कहा। जिस पर युवक उल्टा उसे ही धमकाने लगा। बोला- अभी तो तुझे भेजे हैं, ज्यादा हवा में उड़ा तो यह फोटो-VIDEO पूरा शहर और रिश्तेदार देखेंगे।

See also  शिक्षक द्वारा प्रेक्टिकल का रिजल्ट बिगाड़ने के नाम पर 12वीं की छात्रा से पचास हजार रुपये मांगे

आरोपी बोला- अपनी बेटी मुझे दे दे

छात्रा के पिता ने बताया कि आरोपी सन्नी उर्फ एचआर कहता है कि उसे उसकी बेटी चाहिए। वह उसे किसी हालत में नहीं छोड़ेगा। वह साफ शब्दों में कहता है कि मुझे अपनी बेटी दे दे, चाहे तो तू अपने लिए मेरी मां को ले ले। इतना ही नहीं उसने बेटी को अपहरण कर ले जाने की धमकी दी है। साथ ही, कहा है कि यदि पुलिस में शिकायत की तो ऑनलाइन गेम्स के जरिए तेरी बेटी को आत्महत्या के लिए टास्क देकर हमेशा के लिए छीन लूंगा।

बेटी की चिंता में तीन महीने से काम पर नहीं गया पिता

See also  आज़ का पंचांग शुभ मुहूर्त दैनिक पंचांग 29 - Jun - 2022Jabalpur, India By pandit manu Mishra

आरोपी से लगातार मिल रही धमकियों के चलते छात्रा और उसका परिवार दहशत में है। हालत यह है कि जब से आरोपी ने ऑनलाइन गेम के जरिए आत्महत्या करवाने और उसे उठाकर ले जाने की धमकी दी है। पिता ने बेटी के लिए नौकरी तक छोड़ दी है। तीन महीने से वह काम पर नहीं गया है। सिर्फ बेटी की निगरानी कर रहा है, कहीं वो कुछ न कर बैठे।

पुलिस बोली- जल्द पकड़ेंगे आरोपी को

एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया का कहना है कि एक माता-पिता ने शिकायत की है कि ऑनलाइन गेम्स के जरिए बेटी की झारखंड के लड़के से दोस्ती हुई थी। अब वह उसे अश्लील फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर बदनाम करने की धमकी दे रहा है। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है। उनकी शिकायत पर जल्द एक्शन लेकर आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights