Shramveerbharat news
MP News: पतंग लूटते समय तालाब में डूबने से किशोर की मौत, बालाघाट जिले के ग्राम खुरसोड़ी की घटना

मकर संक्रांति के अवसर पर परंपरा अनुसार पतंगबाजी की जाती है। कटी पतंग को लूटने के चक्कर में 14 साल के किशोर को अपनी जान गंवानी पड़ी। पतंग लूटते समय किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवेगांव थानांतर्गत ग्राम खुरसोड़ी में मकर संक्राति पर्व पर बालकृष्ण पिता दुलीचंद नगपुरे अपने दोस्तों के साथ पतंग उड़ा रहा था। किशोर कक्षा 9वीं का छात्र था। इस दौरान एक कटी पतंग को लूटने के चक्कर में वह पंचायत के पीछे स्थित तालाब में चला गया। पतंग को लूटने के प्रयास में उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया।





Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



