
पत्थर सा दिल था …पत्थर दिल को क्या समझाएं… वगैरह-वगैरह. आपने न जाने कितनी शायरियों और शेरों में दिलजले आशिकों को दिल के लिए पत्थर शब्द का इस्तेमाल करते हुए सुना होगा. चाहे विज्ञान की बात हो या फिर जज़्बात की, दिल तो बहुत की नाजुक और कोमल सी चीज़ मानी जाती है, लेकिन इसके लिए पत्थर का इस्तेमाल करने वालों ने शायद यही सोचा होगा कि भला पत्थर वाला दिल दिखेगा कहां, तो क्यों न गीतों और शेरों में भर-भरकर इस लफ्ज़ का उपयोग कर लिया जाए.
पोते खिलाने की उम्र में ‘इश्क’ तलाश रहीं हैं दादी! 2 लाख में दिया ब्वॉयफ्रेंड ढूंढने का ठेका…
आपने भी शेरो-शायरी में कई बार संग दिल और पत्थर दिल जैसे लफ्ज़ सुने होंगे और तालियां भी बजाई होंगी. क्या कभी सोचा है कि आखिर पत्थर दिल होता कैसा होगा? आप कहेंगे ये तो बस मेटाफर यानि उपमा दी जाती है, लेकिन जनाब, अब ये ‘पत्थर दिल’ मिल चुका है. सोशल मीडिया पर इसने तहलका मचा रखा है. आप भी इसे ज़रूर देखिए क्योंकि ऐसी चीज़ें रोज़-रोज़ देखने को नहीं मिलतीं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे कई उल्टे-सीधे आकार वाले पत्थरों के बीच एक दिल के आकार का पत्थर मौजूद है. इसका शेप बिल्कुल उसी दिल से मिलता है, जिसकी तमाम तस्वीरें आशिकों ने कैनवस से लेकर सार्वजनिक दीवारों और स्मारकों पर बना रखी हैं. सोशल मीडिया पर ये मज़ेदार तस्वीर लोगों को पसंद आ रही है. इस तस्वीर को देखने के बाद लोगों को आश्चर्य हो रहा है और हंसी भी आ रही है कि ये पत्थर दिल कहां से मिल गया.





Users Today : 0
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today :
Views This Month : 137
Total views : 53999



