Breaking News

शायरियों में सौ बार सुना होगा, आज मिल ही गया ‘पत्थर दिल’! सोशल मीडिया पर मचा तहलका

पत्थर सा दिल था …पत्थर दिल को क्या समझाएं… वगैरह-वगैरह. आपने न जाने कितनी शायरियों और शेरों में दिलजले आशिकों को दिल के लिए पत्थर शब्द का इस्तेमाल करते हुए सुना होगा. चाहे विज्ञान की बात हो या फिर जज़्बात की, दिल तो बहुत की नाजुक और कोमल सी चीज़ मानी जाती है, लेकिन इसके लिए पत्थर का इस्तेमाल करने वालों ने शायद यही सोचा होगा कि भला पत्थर वाला दिल दिखेगा कहां, तो क्यों न गीतों और शेरों में भर-भरकर इस लफ्ज़ का उपयोग कर लिया जाए.

आपने भी शेरो-शायरी में कई बार संग दिल और पत्थर दिल जैसे लफ्ज़ सुने होंगे और तालियां भी बजाई होंगी. क्या कभी सोचा है कि आखिर पत्थर दिल होता कैसा होगा? आप कहेंगे ये तो बस मेटाफर यानि उपमा दी जाती है, लेकिन जनाब, अब ये ‘पत्थर दिल’ मिल चुका है. सोशल मीडिया पर इसने तहलका मचा रखा है. आप भी इसे ज़रूर देखिए क्योंकि ऐसी चीज़ें रोज़-रोज़ देखने को नहीं मिलतीं.

ऐसा दिखता है ‘पत्थर का दिल’
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे कई उल्टे-सीधे आकार वाले पत्थरों के बीच एक दिल के आकार का पत्थर मौजूद है. इसका शेप बिल्कुल उसी दिल से मिलता है, जिसकी तमाम तस्वीरें आशिकों ने कैनवस से लेकर सार्वजनिक दीवारों और स्मारकों पर बना रखी हैं. सोशल मीडिया पर ये मज़ेदार तस्वीर लोगों को पसंद आ रही है. इस तस्वीर को देखने के बाद लोगों को आश्चर्य हो रहा है और हंसी भी आ रही है कि ये पत्थर दिल कहां से मिल गया.

पत्थर सा दिल था …पत्थर दिल को क्या समझाएं… वगैरह-वगैरह. आपने न जाने कितनी शायरियों और शेरों में दिलजले आशिकों को दिल के लिए पत्थर शब्द का इस्तेमाल करते हुए सुना होगा. चाहे विज्ञान की बात हो या फिर जज़्बात की, दिल तो बहुत की नाजुक और कोमल सी चीज़ मानी जाती है, लेकिन इसके लिए पत्थर का इस्तेमाल करने वालों ने शायद यही सोचा होगा कि भला पत्थर वाला दिल दिखेगा कहां, तो क्यों न गीतों और शेरों में भर-भरकर इस लफ्ज़ का उपयोग कर लिया जाए.

पोते खिलाने की उम्र में ‘इश्क’ तलाश रहीं हैं दादी! 2 लाख में दिया ब्वॉयफ्रेंड ढूंढने का ठेका…

See also  मेरा पति, मेरा धर्म आपको क्या?’ मुस्लिम से शादी करने पर बोलीं Devoleena Bhattacharjee, ट्रोलर्स की लगाई क्लास यंहा भी फिल्मी डायलॉग से बाज नही आई

आपने भी शेरो-शायरी में कई बार संग दिल और पत्थर दिल जैसे लफ्ज़ सुने होंगे और तालियां भी बजाई होंगी. क्या कभी सोचा है कि आखिर पत्थर दिल होता कैसा होगा? आप कहेंगे ये तो बस मेटाफर यानि उपमा दी जाती है, लेकिन जनाब, अब ये ‘पत्थर दिल’ मिल चुका है. सोशल मीडिया पर इसने तहलका मचा रखा है. आप भी इसे ज़रूर देखिए क्योंकि ऐसी चीज़ें रोज़-रोज़ देखने को नहीं मिलतीं.

बिजनेसमैन को हनी ट्रैप करने वाली दिल्ली की यूट्यूबर गिरफ्तार:झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 80 लाख लूटे थे

ऐसा दिखता है ‘पत्थर का दिल’
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे कई उल्टे-सीधे आकार वाले पत्थरों के बीच एक दिल के आकार का पत्थर मौजूद है. इसका शेप बिल्कुल उसी दिल से मिलता है, जिसकी तमाम तस्वीरें आशिकों ने कैनवस से लेकर सार्वजनिक दीवारों और स्मारकों पर बना रखी हैं. सोशल मीडिया पर ये मज़ेदार तस्वीर लोगों को पसंद आ रही है. इस तस्वीर को देखने के बाद लोगों को आश्चर्य हो रहा है और हंसी भी आ रही है कि ये पत्थर दिल कहां से मिल गया.
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights