
हस्तरेखा शास्त्र में व्यक्ति के अंगुलियों की विशेताओं के बारे में बताया गया है. व्यक्ति की अंगुलियां ना सिर्फ उसके व्यक्तित्व को दर्शाती हैं, बल्कि उसके आने वाले कल यानी भविष्य के बारे में भी बताती हैं. हस्तेरखा शास्त्र में बताया गया है कि हाथ की अंगुलियों के बीच की दूरियां भी व्यक्ति के जीवन से जुड़े कई राज खोलती हैं. बताते हैं कि हथेली की रेखाओं के अलावा अंगुलियों की बनावट से भी किसी का भविष्य पढ़ सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे हाथ की अंगुली व्यक्तित्व का राज बताती है.
रंगीन लाइट की तरह अंधेरे में चमकती है लड़की की आंख, बदल जाता है पुतली का रंग भी
शनि पर्वत होता है मजबूत
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की अंगुलियां फैलाने पर सभी अलग-अलग दिशाओं में हो तो यह दर्शाता है कि हथेली पर सभी पर्वत संतुलित हैं. जिसका अर्थ होता है कि आपकी परिस्थिति आपके अनुकूल व शुभ फलदायक है.
इसी तरह अगर अंगुलियां फैलाने पर वह एक दूसरे की ओर झुकी हैं तो ऐसे व्यक्ति का स्वभाव काफी लचीला होता है. अगर सभी अंगुलियों का झुकाव मध्यमा उंगली की ओर है तो ऐसे व्यक्ति का शनि पर्वत काफी मजबूत व शुभ होता है, इसके जीवन में सुख-शांति बनी रहती है और हर राह पर सफलता मिलती है.
पोते खिलाने की उम्र में ‘इश्क’ तलाश रहीं हैं दादी! 2 लाख में दिया ब्वॉयफ्रेंड ढूंढने का ठेका…
