
बच्चे हमेशा से ही निस्वार्थ और मासूम होते हैं उन में हर किसी के लिए प्यार और इंसानियत होती है. उनमें बड़ों की तरह स्वार्थ, छल, कपट और नफरत नहीं होती. इसीलिए वो जो करते हैं पूरी लगन और ईमानदारी से करते हैं. बच्चों का मासूम दिल कभी किसी को कष्ट में नहीं देख पाता. इसीलिए बिना सोचे समझे वो मदद के लिए आगे आते हैं और नन्हें दिमाग से जो समझ पाते हैं वो करते हैं.
ट्विटर पर एक बच्चे का वीडियो शेयर किया गया जिसमें वो गोद मिल गए जानवर को ठंड से राहत देने के लिए हाथों से सेकता नजर आया. पास में जल रही आग में पहले बच्चा अपने हाथ से सेंकता, फिर गर्म हाथों से जानवर को हील करता नजर आया. वीडिओ बच्चे की इंसानियत और जानवर के प्रति प्रेम को उजागर कर रहा है. वीडियो लोगों को बेहद प्रभावित कर रहा है. वीडियो को 4.94 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
ठंड से बचाने के लिए बकरी के बच्चे को सेंकता दिखा बच्चा
सोशल मीडिया पर एक ऐसे बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है जो जबरदस्त ठंड में ठिठुरते जानवर को देखकर पसीज जाता है और उसी ठंड से राहत देने के लिए गर्मी देने का जो तरीका अपनाता है उसने लोगों का दिल जीत लिया. बच्चा बेहद छोटा है लिहाजा उसकी समझने जो करने को राजी किया वो कर बैठा. बच्चे की गोद में बकरी का एक बच्चा है, जिसे गर्मी पहुंचाने के लिए बच्चे ने पास में जलती आग में पहले खुद के हाथ सेंके, फिर उस गर्म हाथ से बकरी के बच्चे को सेंकता नजर आया. ऐसा उसने कई बार किया शायद वो तब तक ये करना चाहता था जब तक बकरी का बच्चा आराम महसूस ना करने लगे.
नॉनवेज जलाने पर पत्नी की हत्या:बॉम्बे हाईकोर्ट ने उम्रकैद को 10 साल की सजा में बदला
