
घने जंगल में बिना किसी साथ के रहना बहुत ही मुश्किल काम है. ऐसे में अगर को छोटा बच्चा जंगल में फंस जाए तो आप सोच सकते हैं कि उसके साथ क्या होगा? अफ्रीका के घने जंगल में तरह-तरह के खूंखार जानवर रहते हैं, जो किसी बड़े शख्स का भी काम तमाम कर सकते हैं, लेकिन एक 4 साल का बच्चा ऐसे ही एक जंगल में फंस गया, लेकिन उसके साथ आखिर में जो हुआ, वो सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.
ये घटना केन्या के सावे ईस्ट वाइल्डलाइफ प्रिज़र्व की है, जहां ये बच्चा अपने माता-पिता से बिछड़कर पहुंच गया था. 4 साल का एक बच्चा अफ्रीका के घने जंगल में कुल 6 दिन तक रहा. इसी जंगल में भूखे लकड़बग्घे और भेड़िए भी मौजूद थे, ऐसे में इस बच्चे की वापसी होना अपने आपमें बड़ा चमत्कार कहा जा रहा है. इतने दिन बीतने के बाद किसी को भी उम्मीद नहीं था कि बच्चा ज़िंदा बच जाएगा लेकिन रेस्क्यू टीम ने उसे ढूंढ निकाला.
भूखे जंगली जानवरों के बीच रहा बच्चा
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे का घर Asa में था, जहां से वो तूफान के दौरान अपने भाई से बिछड़कर 11 मील दूर जंगल में पहुंच गया. Sheldrick Wildlife Trust से संपर्क करने के बाद 70 लोगों की सर्च पार्टी ने पूरे जंगल को खंगाला. जैसे-जैसे दिन बीते, लोगों को ये यकीन हो गया कि बच्चा ज़िंदा नहीं है क्योंकि इस जंगल में तमाम भूखे जंगली जानवर रहते हैं. कुछ दिन पहले ही यहां बाढ़ भी आई थी, ऐसे में सारे जानवर अपने शिकार की तलाश में घूम रहे थे. बच्चा बहुत छोटा था, तो उसके बचने की उम्मीद सबने छोड़ दी थी, जब एक चमत्कार हुआ.
अशनीर ग्रोवर की पत्नी पर 420 का केस:भारतपे ने 80 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया
जंगल में घूमता दिखा बच्चा
इलाके में बच्चे को ढूंढ रही पार्टी में शामिल पायलट Roan Carr-Hartley ने झाड़ियों और पेड़ों के बीच छोटा सा बच्चा देखा. उन्हें उस वक्त अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ, लेकिन बच्चा 6 दिन तक जंगली जानवरों के रहने के बाद भी ज़िंदा था और चल रहा था. वो हफ्ते भर बिना कुछ खाए-पिए काफी कमज़ोर और कुपोषित हो गया था. उसे तरह-तरह के कीड़े-मकोड़ों ने काटा हुआ था. उसे इसी हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसका इलाज हुआ. चूंकि उसे पायलट ने ढूंढकर उसकी जान बचाई थी, इसलिए लोगों ने उसका नाम पायलट रख दिया.





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



