Breaking News

हुक्का बार चलाते हुक्का बार संचालक पकड़ा गया श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी न्यूज

 हुक्का बार चलाते हुक्का बार संचालक पकड़ा गया

  श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी न्यूज 

हुक्का बार चलाते हुक्का बार संचालक पकड़ा गया   श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी न्यूज


 थाना विजयनगर में  12-11-21 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि दावत रेस्टोरेंट अहिंसा चौक में हुक्काबार संचालित हो रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान दावत रेस्टोरंेट में दबिश दी गई रेस्टोरेंट के प्रथम तल के हाल में कुर्सी लगाकर कुछ व्यक्ति फ्लेवर वाला हुक्का पीकर धुआ उड़ा रहे थे अमोल मिश्रा नामक व्यक्ति हुक्का लगाने (पीने के लिये तैयार करने के लिये सिगरेट तम्बाकू उत्पाद फ्लेवर वाले भरने ) एवं पिलाने की मदद कर रहा था कमरे में कहीं भी तम्बाकू उत्पाद उपयोग करने के संबंध में कोई वैधानिक चेतावनी नहीं लगी थी कमरे में धुंआ भरा हुआ था , एक जगह इकठ्ठा होकर खाने एवं हुक्का पीने से कोविड गाईड का उल्लंघन होना पाया गया जिससे जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के आदेश का उल्ल्ंाघन होना पाया जाने पर  1 हुक्का चालू हालत में, प्लास्टिक की 3 पाईप , फ्लेवर तम्बाकू उत्पाद के 6 पैकेट, स्टील की 2 प्लेट, 2 लाईटर, कोयला पैकेट, तीन अध जले एवं 2 साबूत सिगरेट , चिमटा जप्त करते हुये आरोपी अमोल मिश्रा के विरूद्ध धारा 269, 188 भादवि एंव 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम, 3 महामारी अधिनियम, तथा धारा 20 सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

Manu Mishra 1 shramveerbharat news
See also  जल संसाधन मंत्री के स्टाफ में दो कर्मचारी नियुक्त
Author: Manu Mishra 1 shramveerbharat news

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights