पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर पथराव करने एवं करवाने वाले शकील उर्फ शाहरूख चौहान के विरूद्ध किया एन.एस.ए. का वारंट जारी
श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी
शकील उर्फ शाहरूख जो पाटन जेल में निरूद्ध है की की गयी जारी एन.एस.ए. के वारंट मे गिरफतारी
थाना कटंगी में 19-10-21 को पुलिस एव प्रशासनिक अधिकारियों पर पथराव करने वालो के विरूद्ध अपराध क्रमंाक 446/21 धारा 147, 294, 324, 336, 506, 353, 186, 332, 307 भादवि एवं 3, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम तथा अपराध क्रमांक 445/21 188, 269, 270 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं एस.डी.ओ.पी. पाटन श्री देवी सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी कटंगी श्री शिवमंगल सिंह की टीम द्वारा दबिश देते हुये उपरोक्त प्रकरणों में दिनॉेक 27-10-21 तक 55 को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पकड़ा गया शकील उर्फ शहरूख चौहान पिता शंभू उर्फ शमीम चौहान उम्र 26 वर्ष निवासी रंगरेज मोहल्ला कटंगी जो कि अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है विगत कई वर्षो से निरंतर अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है, जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, बलवा कर मारपीट, तोडफोड, आदि के प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है, जिसके विरूद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गयी किन्तु आदतों में सुधार न लाकर लगातार अपराध घटित किये जा रहा है, दिनॉक 19-10-21 को भी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारियों के उपर पत्थर फेंके गये तथा भीड़ को उकसाया गया, जिसके स्वछंद विचरण करने से कभी भी किसी के भी मानव के जीवन को खतरा उत्पन्न हो सकता है, को दृष्टिगत रखते हुये *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल के नेतृत्व में एसडीओपी पाटन श्री देवी सिंह के मार्गदर्शन मे शकील उर्फ शाहरूख चौहान के विरूद्ध एन.एस.ए. का प्रकरण तेैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। *जिला दण्डाधिकारी जबलपुर श्री कर्मवीर शर्मा (भा.प्र.से.)* के द्वारा आरोपी शकील उर्फ शाहरूख चौहान की आपराधिक गतिविधियो केा दृष्टिगत रखते हुये आज दिनॉक 28-10-21 को एन.एस.ए. के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये जेल में निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर शकील उर्फ शाहरूख चौहान जो कि कटंगी के अपराध क्रमंाक 446/21 धारा 147, 294, 324, 336, 506, 353, 186, 332, 307 भादवि एवं 3, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के प्रकरण में पाटन जेल में निरूद्ध है की पाटन जेल में जारी एन.एस.ए. के वारंट में गिरफ्तारी की गयी है।