Breaking News

जबलपुर – अधारताल में शादी का झांसा देकर युवती के साथ सालों तक दुष्कर्म करता रहा आरोपी, केस दर्ज। श्रम वीर भारत न्यूज़/crime/today

Jabalpur – Accused raping the girl for years on the pretext of marriage in Adhartal, case registered.

 जबलपुर – अधारताल में शादी का झांसा देकर युवती के साथ सालों तक दुष्कर्म करता रहा आरोपी, केस दर्ज।

श्रम वीर भारत न्यूज़/crime/today

जबलपुर – अधारताल में शादी का झांसा देकर युवती के साथ सालों तक दुष्कर्म करता रहा आरोपी, केस दर्ज।  श्रम वीर भारत न्यूज़/crime/today

जबलपुर – अधारताल पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह घमापुर क्षेत्र की रहने वाली है। फरवरी 2017 में एक शादी समारोह में उसकी मुलाकात योगेश वंशकार से हुई थी। योगेश वंशकार कृषि नगर ब्लॉक नंबर 6 अधारताल में रहता है और ग्लोबल कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। युवती के मुताबिक योगेश ने शादी का झांसा देकर उसके साथ 16 जुलाई 2017 को अपने घर ले जाकर रेप किया। तब से 21 जून 2021 तक शारीरिक शोषण करता रहा। कुछ दिनों पहले जब युवती ने शादी करने की बात कही नट योगेश मुकर गया और उसके परिजनों ने भी शादी करने से साफ साफ इंकार कर दिया युवती कई दिनों तक उन्हें मनाने की मिन्नते करती रही लेकिन उसके बाद भी योगेश व उसके परिजन नही माने। उससे परेशान होकर युवती ने योगेश और उसके परिवार वालो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है वही पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Manu Mishra 1 shramveerbharat news
See also  रिश्वत खोर महिला अधिकारी 80 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार:जिला लेखा प्रबंधक ने ट्रैवल्स संचालक से 13 लाख का बिल पास करवाने मांगी थी रिश्वत
Author: Manu Mishra 1 shramveerbharat news

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights