मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 8 किलो गांजा एवं नगद 23 हजार 500 रूपये तथा 2 मोटर सायकिल जप्त
श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु .से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री तुषार सिंह के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना गढा की टीम को 8 किलो गांजा के साथ 3 आरोपियों को रंगे हाथ हाथ पकडने में सफलता प्राप्त हुई है।
थाना प्रभारी गढा श्री राकेश तिवारी ने बताया कि आज दिनॉक 13-10-2021 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि 3 व्यक्ति जिनमें से एक ग्रे टीशर्ट, ब्लैक लोवर, एवं दूसरा चैक शर्ट व ग्रे रंग की पैंट तथा तीसरा औरेंज शर्ट एवं ब्लैक लोवर पहने हुये 2 मोटर सायकिल मे सवार होकर मादक पदार्थ गांजा लिये हुये मदनमहल पहाड़ी स्थित गैस गोदाम के आगे खडे हैं, यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडे जायेगे। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से क्राईम ब्रांच एवं थाना गढा की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गयी जहॉ मुखबिर के बतायेनुसार हुलिये के 2 मोटर सायकिल में सवार 3 व्यक्ति दिखे जिन्हें ं घेराबंदी कर पकड़ा , नाम पता पूछने पर मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एमडब्ल्यू 4701 में सवार 2 व्यक्तियों ने अपने नाम टीकाराम पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी छुई खदान, राममंदिर के पीछे घमापुर, एवं मोह. मझर उम्र 32 वर्ष निवासी रामपुर ब्रजमोहन नगर गोरखपुर, तथा मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एम 5590 मे सवार व्यक्ति ने अपना नाम मोह. कदीर उम्र 30 वर्ष निवासी लेमा गार्डन के पास गोहलपुर बताये । तीनों को सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर मोटर सायिकल क्रमंाक एमपी 20 एमडब्ल्यू मे सवार टीकाराम पटेल अपनी लोवर की जेब मे एक ओप्पेा मोबाईल एवं मोह. मजहर पैंट की जेब मे 1 सैमसंग मोबाईल तथा दोनो केे बीच मे रखी एक सफेद रंग की बोरी के अंदर 4 पॉलीथीन मे मादक पदाथर््ा गांजा रखे मिल जो तौल करने पर 3 किलो 900 ग्राम गांजा होना पाया गया तथा हीरो मोटर सायकिल एमपी 20 एम 5590 में सवार मोह. कदीर लोवर की जेब में सैमसंग कम्पनी के 2 मोबाईल तथा पीठ मे टांगे एक काले रंग के स्कूल बैग की जेब मे नगद 23 हजार 500 रूपये एवं बैग के अंदर 4 पॉलीथीन के पैकिट में मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, जो तैाल करने पर 4 किलो 100 ग्राम होना पाया गया। तीनों आरोपियों से कुल 8 किलो गांजा, 4 मोबाईल , नगद 23 हजार 500 रूपये तथा 2 मोटर सायकिलें जप्त करते हुये धारा 8, 20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका* – 3 आरोपियों को मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे पकडने मे क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक ब्रम्हप्रकाश, महेन्द्र पटेल, राकेश बहादुर, हर्षवर्धन, आरक्षक बलराम, वीरेन्द्र, अजय लोधी एवं रंजीत तथा गढा थाने के उप निरीक्षक प्रशांत शुक्ला, प्रधान आरक्षक जगदीश, अशोक यादव, आरक्षक अतितोष , निकेश, अरूण, की सराहनीय भूमिका रही।
- क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर की कार्यवाही, मिलावटी घी के कारोबार में लिप्त आरोपी पुलिस गिरफ्त में,
- जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही शमीम कबाड़ी 10अन्य अपराधी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
- 2 वर्ष से 5% ब्याज ले रहा सूदखोर, 1 लाख 50 हजार मूलधन के अलावा 3 लाख रुपए और मांगने वाला गिरफ्तार
- क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर की कार्यवाही, मिलावटी घी के कारोबार में लिप्त आरोपी पुलिस गिरफ्त में,
- जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही शमीम कबाड़ी 10अन्य अपराधी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
- 2 वर्ष से 5% ब्याज ले रहा सूदखोर, 1 लाख 50 हजार मूलधन के अलावा 3 लाख रुपए और मांगने वाला गिरफ्तार
- सटोरिये सट्टा लिखते पकड़े गये, नगद 10 हजार 110 रूपये जप्त,
- थाना पाटन अंतर्गत दुराचार के प्रकरण में विगत 2 वर्ष से फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार
- थाना ओमती एवं घमापुर अंतर्गत जुए के फड़ों पर छापा, 12 जुआडी पुलिस गिरफ्त
- जबलपुर क्राइम ब्रांच की शहपुरा स्थित नकली पोल्ट्री फीड के कारखाने पर रेड
- टोल टैक्स के ठेकेदारों को 5 -5 साल की सज़ा अमित खम्परिया, रज्जन ठाकुर, श्रीकांत शुक्ला सहित 6 फरार घोषित
- दैनिक पंचांग आज का पंचांग शुभ पंचांग 28 सितंबर 2021