
एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी नहीं हैं। फ्रांसीसी अरबपति और लुई वितॉ मोएट हेनेसी के CEO बर्नार्ड अरनॉल्ट उन्हें पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। मस्क की नेटवर्थ में आई गिरावट का कारण टेस्ला के शेयरों का लगातार टूटना और LVMH के शेयर में तेजी है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स और फोर्ब्स दोनों में मस्क दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं।
मस्क की नेटवर्थ 13.5 लाख करोड़ रुपए
ब्लूमबर्ग के अनुसार अरनॉल्ट की नेटवर्थ अब 171 बिलियन डॉलर (करीब 14.12 लाख करोड़ रुपए) है, जबकि एलन मस्क की नेटवर्थ महज 164 बिलियन डॉलर (करीब 13.5 लाख करोड़ रुपए) रह गई है। भारतीय अरबपति गौतम अडानी 125 बिलियन डॉलर (करीब 10.32 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।
अफसर और बड़े अधिकारियों की कुर्सी पर क्यों रखी जाती है सफेद तौलिया? नहीं जानते होंगे ये खास कारण
इसके बाद अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस और बिल गेट्स हैं। दोनों की नेटवर्थ 116 बिलियन डॉलर (करीब 9.5 लाख करोड़ रुपए) है। मुकेश अंबानी 89.7 बिलियन डॉलर (करीब 7.41 लाख करोड़ रुपए) के साथ 9वें स्थान पर हैं।
अरनॉल्ट की नेटवर्थ 15.58 लाख करोड़ रुपए
फोर्ब्स के अनुसार मस्क की नेटवर्थ 176.8 बिलियन डॉलर (करीब 14.60 लाख करोड़ रुपए) है। सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आने से पहले उनकी नेटवर्थ लगभग 185 बिलियन डॉलर थी। वहीं अरनॉल्ट की नेटवर्थ 188.6 बिलियन डॉलर (करीब 15.58 लाख करोड़ रुपए) पर पहुंच गई है।
अमेरिका में समलैंगिक विवाह को मान्यता:राष्ट्रपति बाइडेन ने सेम सेक्स मैरिज बिल पर साइन किए
हालांकि, मस्क अभी भी गौतम अडाणी से काफी आगे हैं। अडाणी की नेटवर्थ 134.2 बिलियन डॉलर (करीब 11.08 लाख करोड़ रुपए) है। मुकेश अंबीनी 92.5 बिलियन डॉलर (करीब 7.64 लाख करोड़ रुपए) के साथ 8वें नंबर पर है।
एलन मस्क की नेटवर्थ क्यों घटी?
मस्क की कंपनी टेस्ला का स्टॉक सोमवार को 6.87 डॉलर या 4.09% टूटकर 160.95 डॉलर पर बंद हुआ। स्टॉक प्राइस गिरने के कारण मस्क की नेटवर्थ गिरी है। वहीं इस पूरे साल की बात करें तो अब तक टेस्क का शेयर 158.55 या 49.62% टूट चुका है। यानी करीब-करीब आधा हो चुका है। इसके अलावा अगस्त में, मस्क ने अपने ट्विटर अधिग्रहण के लिए लगभग 7 बिलियन डॉलर के टेस्ला शेयर बेच दिए थे।
मस्क ने क्या कहा?
एक यूजर ने मस्क से ट्वीट कर टेस्ला निवेशकों को जो नुकसान हो रहा है उसके बारे में पूछा। इसके जवाब में मस्क ने नेट प्रेजेंट वैल्यू की मैथेमेटिकल इक्वेशन के साथ जवाब दिया। एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, टेस्ला सबसे मूल्यवान अमेरिकी कार कंपनी बनी हुई है। वहीं एक अन्य ट्वीट में मस्क ने लिखा, टेस्ला के निवेशकों को लॉन्ग टर्म में ट्विटर का फायदा मिलेगा।
बर्नार्ड अरनॉल्ट कौन हैं?
बर्नार्ड अरनॉल्ट को मॉडर्न लग्जरी फैशन इंडस्ट्री का गॉडफादर माना जाता है। ये दुनिया के सबसे बड़े फैशन ग्रुप लुई वितॉ मोएट हेनेसी (LVMH) के फाउंडर, चेयरमैन और सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं। बर्नार्ड अर्नाल्ट का ग्रुप लुई वितॉ मार्केट कैप के लिहाज अपने नजदीकी कॉम्पिटिटर केरिंग से करीब चार गुना ज्यादा बड़ा है।





Users Today : 0
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today :
Views This Month : 148
Total views : 54010



