Breaking News
[the_ad id='4127']
[the_ad id="4127"]

क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर की कार्यवाही, मिलावटी घी के कारोबार में लिप्त आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 15 किलो नकली घी, बिक्री के 350 रूपये तथा तराजू-बांट जप्त श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुरक्राइम टुडे

 क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर की कार्यवाही, मिलावटी घी के कारोबार में लिप्त आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 15 किलो नकली , बिक्री के 350 रूपये तथा तराजू-बांट जप्त

श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुरक्राइम टुडे

क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर की कार्यवाही, मिलावटी घी के कारोबार में लिप्त आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 15 किलो नकली , बिक्री के 350 रूपये तथा तराजू-बांट जप्त  श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुरक्राइम टुडे


       

 पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)द्वारा जबलपुर जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को  कालाबाजारी में लिप्त तथा मानव जीवन को संकटा उत्तपन्न करने वाले मिलावटखोरों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।

      आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण /अपराध श्री गोपाल खाण्डेल एवं  नगर पुलिस अधीक्षक  गोरखपुर श्री आलोक शर्मा के मार्गदर्शन मे क्राईम ब्रंाच एंव थाना गोरखपुर की टीम द्वारा नकली घी के कारोबार में लिप्त आरोपी को लगभग 15 किलो तैयार किये हुये नकली घी के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।

     आज दिनांक 09/10/21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि इन्द्रानगर हनुमान मंदिर के पास  एक व्यक्ति  नीले रंग के प्लास्टिक के दूध के डिब्बे मे मिलावटी घी बेचने की फिराक मे खङा है।

          सूचना पर इन्द्रा नगर हनुमान मंदिर के पीछे दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति जो प्लास्टिक का डिब्बा लिए इन्द्रानगर हनुमान मंदिर के पास खड़ा था को घेरांबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम राम प्रसाद गुप्ता पिता राम खिलावन गुप्ता उम्र 48 वर्ष  निवासी इन्दिरा नगर गुप्तेश्वर थाना गोरखपुर  बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली गयी जो नीले रंग के प्लास्टिक के डिब्बे मे 27 पैकेट 500 ग्राम वाले एवं 06 पैकेट 250 ग्राम वाले प्लास्टिक की पन्नी में घी जैसा पदार्थ पैक कर रखे मिला एवं साथ में तराजू एवं बांट तथा विक्री के 350/- रुपये नगद रखे  मिला।  उक्त घी मिलावटी होना प्रतीत होने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री पंकज श्रीवास्तव को सूचित किया। सूचना पर पहुचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि संदेही के पास खाद्य पदार्थ विक्रय संबंधी पंजीयन नहीं पाया गया तथा घी जैसे मिला पदार्थ अपमिश्रित प्रतीत होता है। रामप्रसाद गुप्ता से 15 किलो नकली घी एवं बिक्री के 350 रूपये तथा तराजू-बांट जप्त करते हुये धारा 420,271,272 भादवि. व खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 एवं 2011 की धारा 26,51,58 के तहत कार्यवाही की गयी।

See also  BSP Supremo Mayawati addressed rally in Hamirpur

 *उल्लेखनीय भूमिका* – नकली घी के अवैध कारोबार मे लिप्त आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गोरखपुर सुश्री अर्चना नागर, सहायक उप निरीक्षक संतोष, आरक्षक रत्नेश, दिनेश, सतीष शुक्ला, एवं क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र बिलोहा, प्रधान आरक्षक संतोष, आरक्षक अजय लोधी  वीरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

[the_ad id='4119']
Verified by MonsterInsights