Breaking News

इन 5 फूलों से मिलते हैं, बेहतरीन सेहत व सौंदर्य लाभ

 

इन 5 फूलों से मिलते हैं, बेहतरीन सेहत व सौंदर्य लाभ

फूल सिर्फ खुशबू और आंखों का सुकून ही नहीं देते, बल्कि सेहत और खूबसूरती के बेशकीमती फायदे भी देते हैं। अगर आप अब तक अनजान हैं इन फायदों से, तो आपको जरूर जानना चाहिए इन 5 फूलों और उनसे जुड़े फायदों के बारे में – 


गुलाब – 
गुलाब की पंखुड़ियों को पानी में उबालकर आप कई सेहत और सौंदर्य लाभ पा सकते हैं। इस पानी का सेवन जहां आपको पित्त दोष, थकान और तनाव से बचाएगा वहीं चेहरे पर इसे लगाना आपकी त्वचा को गुलाबी खूबसूरती देगा। इसके अलावा गुलकंद का सेवन आपको कब्ज और तनाव से आजादी देता है।

कमल – 
यह खूबसूरत फूल आपको कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज, लिवर की समस्या और शरीर के अंदर मौजूद अशुद्धता से बचाने में सहायक है। बस आपको कमल की पंखूड़ियों से बनी चाय का सेवन करना होगा। इसके अलावा यह मोटापा कम करने और रक्त विकारों से निजात दिलाने में सहायक है।

गुड़हल – 
यह लाल रंग का सुंदर फूल आपकी त्वचा से उम्र के निशान हटाने के साथ ही आपको स्वस्थ और खूबसूरत बनाता है। इसे नारियल तेल के साथ उबालकर तैयार किए गए तेल को बालों में लगाएं, और काले व चमकदार बाल पाएं। इतना ही नहीं, चेहरे पर इसे लगाकर आप एंटी एजिंग असर पा सकते हैं और इसकी चाय आपके शारीरिक तंत्र को अंदर से शुद्ध रखती है।

लेवेंडर – 
लेवेंडर का प्रयोग तनावमुक्त रहने के लिए कई चीजों में किया जाता है। इसके अलावा लेवेंडर ऑइल आपको चेहरे के मुहांसे और बालों से जुड़ी समस्याओं से भी बचाता है। नहाने के पानी में एक बूंद लेवेंडर ऑइल आपको तनाव मुक्त रखने के लिए काफी है।

चमेली – 
चमेली सेहत और सौंदर्य दोनों में लाभप्रद है। इसका तेल चर्म रोग, दांत संबंधी समस्या में फायदेमंद है और इसकी पत्तिेयों को चबाने से मुंह के छाले खत्म हो जाते हैं। चेहरे और बालों पर इसका पेस्ट लगाने से चमक बढ़ती है।

See also  दैनिक राशिफल आज का राशिफल मंगलवार, 3 अगस्त, 2021
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights