क्राईम ब्रांच एवं तिलवारा तथा सिहोरा पुलिस की कार्यवाही, मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त माँ बेटे सहित 6 आरोपी गिरफ्तार
श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी न्यूज
23 किलो गांजा कीमती 3 लाख 47 हजार रूपये का एवं 2 मोटर सायकिल तथा नगद 11 हजार 990 जप्त
👉वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक कीजिए
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पंु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल खाण्डेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका श्ुाक्ला (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में थाना तिलवारा एवं सिंहोरा की टीम द्वारा मॉ-बेटे सहित 6 आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
1- थाना प्रभारी तिलवारा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार सैय्याम ने बताया कि दिनॉक 6-10-21 की रात में क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि तिलवाराघाट में ंकाली जी की मूर्ति के सामने पुराने बड़े पुल के नीचे एक मोटर सायकल प्लेटिना बिना नम्बर की जिसमें एक युवक एवं एक महिला काले रंग के रैगजीन के बैग में एवं मौटर सायकल की सीट में गांजा रखे है जो बेचने के लिये किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानोें के तहत कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर योजनाबद्ध तरीके से थाना तिलवारा एंव क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गयी तिलवाराघाट काली मंदिर के सामने बड़े पुल के नीचे एक प्लेटिना मोटर सायकल में एक युवक तथा एक महिला हाथ में काले रंग का बैग लिये खड़ी दिखी जो पुलिस को देखकर मोटर सायकल में बैठकर भागने का प्रयास किये जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर मोटर साकयल चालक ने अपना नाम पुखराज लोधी उम्र 24 वर्ष एवं महिला ने अपना नाम दशोदा बाई लोधी उम्र 45 वर्ष दोनों निवासी निदान फॅाल कटंगी के रहने वाले बताये, सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर बिना नम्बर की काले रंग प्लेटिना मोटर सायकल के रैगजीन के बैग व मोटर सायकल की शीट की रैगजीन के अंदर एंव काले रंग रैगजीन बैग में 4 खाकी रंग के पैकेट टैप लगे हुये मिले चारों पैकिटों को खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला तौल करने पर कुल 15 किलो 100 ग्राम कीमती लगभग 2 लाख 25 हजार रूपये का होना पाया गया, साथ ही दशोदा बाई के छोटे पर्स में 11 हजार 990 रूपये रखे मिली । दोनों आरोपियों से उक्त गंाजा एवं बिना नम्बर की प्लेटिना मोटर सायकल तथा 11 हजार 990 रूपये जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ करने पर उक्त गांजा उडिसा से मोटर सायकिल से लाना बताये।
*उल्लेखनीय भूमिका* – मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त आरोपी मॉ-बेटे को गांजा के साथ रंगे हाथ पकडने मे क्राईम ब्रांच के कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात शुक्ला के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक ब्रम्हप्रकाश, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर , प्रधान आरक्षक महेन्द्र पटैल, प्रधान आरक्षक ज्ञानेन्द्र, आरक्षक खुमान पटैल की तथा थाना तिलवारा के उप निरीक्षक विनोद द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक सोबरन सिंह, प्रधान आरक्षक दिलीप आरक्षक हरिसिंह, दारा सिंह, महिला आरक्षक सोनाली की सराहनीय भूमिका रही।
2- एस.डी.ओ.पी. सिहोरा श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी (भा.पु.से.) ने बताया कि दिनंाक 6-10-21 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति मोटर सायकल लेकर बचैया रोड नांदघाट की पुलिया सिहोरा मंे गंाजा लेकर ग्राहक कां इंतजार कर रहे हैं यदि तत्काल दबिश दी जाये तो तीनों व्यक्तियों केा गांजा के साथ पकड़ा जा सकता है सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानोें के तहत कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी बचेैया रोड नांदघाट की पुलिया सिहोरा में तीन व्यक्ति मोटर सायकल लेकर खड़े थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर तीनों ने अपने नाम क्रमशः संजय कुमार नायक उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कुआ थाना बहोरीबंद जिला कटनी, अजय कुमार दाहिया उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 2 हनुमान पहाड़ी सिहोरा, बंटू उर्फ इरफान उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 5 सिहोरा बताये जिन्हें मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर बंटू उर्फ इरफान हाथ में ली हुई हरे रंग की बोरी के अंदर अवैध मादक पदार्थ गंाजा रखे मिला जो तौल करने पर 7 किलो 500 ग्राम गंाजा कीमती लगभग 1 लाख 15 हजार रूपये का होना पाया गया। मादक पदार्थ गंाजा के संबंध में पूछताछ पर इरफान ने बताया कि वह अपनी पेशन प्लस मोटर सायकल क्रमांक एमपी 21 डी 4847 से अपने साथी संजय नायक तथा अजय कुमार दाहिया के साथ गांजा बेचने का काम रहा है, हम लोग साथ में गांजा लाकर गंाजा खरीदने वालों को ढूढ़कर गांजा बेच देते हैं,। दिनंाक 6-10-21 को साथ में गांजे के ग्राहक के इंतजार में बचैया रोड नांदघाट की पुलिया के पास खड़े थे । आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ 7 किलो 500 ग्राम गांजा एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त करते हुये के तीनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
3- थाना सिहोरा में दिनांक 6-10-21 की रात में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम तलाड़ का शरद परिहार जो सफेद चितकबरा शर्ट एवं जींस पेंट पहना है जो पोल्ट्री फार्म के पास रोसरा रोड तलाड़ मंे गंाजा लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानोें के तहत कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर योजनाबद्ध तरीके से दबिस दी गयी जहां मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति हाहिने हाथ में थैली लिये खड़ा दिखा जो पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम शरद परिहार उर्फ शरदू उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम तलाड़ बताया जिसे मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर हाथ मे लिये थैली के अंदर रखी पन्नी में अवैध मादक पदार्थ गंाजा रखा मिला जो तौल करने पर 400 ग्राम कीमती लगभग 7 हजार रूपये का होना पाया गया , जिसे जप्त करते हुये आरोपी शरद परिहार के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध मे पूछताछ जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका* – मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकडने मे थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे, उप निरीक्षक महेन्द्र जाटव , रविन कन्नौज, प्रधान आरक्षक रामा सिंह धुर्वे, आरक्षक परमजीत यादव, ओमप्रकाश, हेमंत , राकेश, राजेश, सैनिक शंभू एवं एसडीओपी कार्यालय के आरक्षक नीरज चौरसिया, विवेक झारिया प्रधान आरक्षक चालक नवाव सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
- सटोरिये सट्टा लिखते पकड़े गये, नगद 10 हजार 110 रूपये जप्त,
- थाना पाटन अंतर्गत दुराचार के प्रकरण में विगत 2 वर्ष से फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार
- थाना ओमती एवं घमापुर अंतर्गत जुए के फड़ों पर छापा, 12 जुआडी पुलिस गिरफ्त
- जबलपुर क्राइम ब्रांच की शहपुरा स्थित नकली पोल्ट्री फीड के कारखाने पर रेड
- टोल टैक्स के ठेकेदारों को 5 -5 साल की सज़ा अमित खम्परिया, रज्जन ठाकुर, श्रीकांत शुक्ला सहित 6 फरार घोषित
- दैनिक पंचांग आज का पंचांग शुभ पंचांग 28 सितंबर 2021
- कर्ज चुकाने हेतु हवाई फायर कर मोबाइल पर धमकाते हुये 20 लाख रूपये की मांग करने वाले आरोपी गिरफ्तार
- चुराये हुये नगद 1 लाख 90 हजार रूपये एवं 2 मोटर सायकिलें जप्त
- क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज पुलिस की संयुक्त कार्यवाहीनकली पान मसाला राजश्री व विमल गुटका बेचने वाला पुलिस गिरफ्त में
- क्राईम ब्रांच तथा थानाविजयनगरबेलबागपुलिस कीसंयुक्तकार्यवाहीराशनकीकालाबाजारी में लिप्त गोदाम संचालक सहित राशन दुकान संचालक एवं लोडिंग वाहन चालक पकड़े गये
- दैनिक पंचांग आज का शुभ पंचांग 25सितंबर2021 जबलपुर, भारत
- थानागोहलपुरपुलिस ने वर्ष 2009में दमोहनाका क्षेत्र से गुमी 16 वर्षिय गुमशुदा को तलाश कर 12 वर्ष बाद भोपाल से दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द
- गधेरी के जंगल में कच्ची शराब उतारने के ठिकाने पर खमरिया पुलिस की दबिश 75 लीटर कच्ची शराब जप्त
- OMG:10 करोड़ रुपए में बिका एक रुपए का सिक्का, इस प्रकार आप भी बन सकते हैं करोड़पति
- शख्स ने खरीदा था सपनों का आशियाना, खूनी गुड़िया ने किया स्वागत, पूछा ऐसा सवाल
- विजय नगर की चौपाटी के कारण होगा बहुत बड़ा हादसा कोन होगा जिम्मेदार दुकानदार या पुलिस?
- श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी
- दैनिक पंचांग आज का शुभ पंचांग 20 सितंबर2021 जबलपुर, भारत
- दैनिक राशिफल आज का राशिफल 19सितम्बर,2021
- जानिए हम पीले चावल क्यों चढ़ाते हैं? इसका रहस्य और आसान उपाय
सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष पंडित मनु मिश्रा ज्योतिष आचार्य संपर्क करें ज्योतिष की सभी समस्याओं का निदान 25 वर्षों का अनुभव के साथ
सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष पंडित मनु मिश्रा ज्योतिष आचार्य संपर्क करें ज्योतिष की सभी समस्याओं का निदान 25 वर्षों का अनुभव के साथ