Breaking News

थाना हनुमानताल अंतर्गत 17 वर्षिय किशोरीकीहुईसंदिग्धमृत्युकाखुलासा, पिता ने ही की थी बेटी की गला घोंट कर हत्या, आरोपी पिता पुलिस गिरफ्त में श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर क्राइम न्यूज

 थाना हनुमानताल अंतर्गत 17 वर्षिय किशोरीकीहुईसंदिग्धमृत्युकाखुलासा, पिता ने ही की थी बेटी की गला घोंट कर हत्या, आरोपी पिता पुलिस गिरफ्त में

श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर क्राइम न्यूज

 *नाम पता गिरफ्तार आरोपी-* विकाश उर्फ बबलू चौधरी पिता रामकुमार चौधरी उम्र 35 वर्ष निवासीः काली माता मंदिर के पास बाबाटोला थाना हनुमानताल


 *घटना विवरण* –    थाना हनुमानताल में दिनांक 4-10-21 को शासकीय अस्पताल विक्टोरिया में एक युवती की मृत्यु होेने की सूचना पर विक्टोरिया अस्पताल पहंुची पुलिस को श्रीमती मनीषा चौधरी उम्र 34 वर्ष निवासी काली मंदिर के सामने बाबा टोला हनुमानताल ने बताया था कि वह सिलाई का काम करती है सुबह लगभग 4-5 बजे वह बाथरूम के लिये उठी तो उसने देखी कि उसकी 17 वर्षिय बेटी जो उसके बाजू में सोई थी, नहीं थी उसने सोचा कि बाथरूम गयी होगी, फिर उसने बाथरूम में जाकर देखी बेटी बाथरूम में नही थी, उसने अंदर के कमरे मे जाकर देखा तो मोहल्ले का रहने वाला देवेन्द्र चौधरी उसकी बेटी  का शर्ट से मुंह दबाये हुये था उसने हाथ पकड़कर खींचा तो देवेन्द्र उसे धक्का देकर भाग गया उसने अपनी बेटी  से पूछा कि क्या हुआ तो बेटी ने बताया कि मोहल्ले के देवेन्द्र चौधरी ने मेरा मुुंह दबाकर मेरे साथ गलत काम किया है। फिर वह अपने पति विकास चौधरी के साथ पुलिस को सूचना देने चली गयी इसी बीच उसकी बेटी ने  लाल चमकीली चुनरी से अपना गला घोट लिया जब वह अपने पति के साथ थाना से लौटी तो यह बात उसे उसके नंदोई ने बताया फिर हम लोग बेटी को इलाज हेतु विक्टोरया अस्पताल लेकर आये जहां डाक्टर ने चैक कर 17 वर्षिय बेटी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर आरोपी देवेन्द्र के विरूद्ध धारा 457, 376 भादवि 5, 6 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

See also  पत्थर पट्टक कर हत्या, मारपीट करने वाले तीनों आरोपियों को चंद घंटों में पकड़ा गया, पूछताछ जारी By manu Mishra 26July 2022

              पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.) एवं  नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी। गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश कर आरोपी देवेन्द्र चौधरी को अभिरक्षा मे लेते हुये  प्रकरण में गिरफ्तार किया गयां।

              वहीं शव पंचनामा कार्यवाही के दौरान मृतिका के गले में खरौंच के निशान एवं पीठ और पैर में मारपीट से आई चोट के निशान मिले। 17 वर्षिय किशोरी की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियो मंें होना पाई गई तथा पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु गला घोंटकर होना बताया गया।

               प्राप्त पीएम रिपोर्ट एवं मर्ग जांच पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मृतिका  की संदिग्ध मृत्यु के संबंध में बारीकी से जांच करते हुये़ मृतिका के संदेही पिता से सघन पूछताछ की गई जिसने बताया कि उसकी बेटी और देवेन्द्र चौधरी के बीच प्रेमसंबंध होने की बात पता चलने पर गुस्से में आकर बेटी  के साथ मारपीट कर उसका गला दबाकर हत्या कर दिया और खिडकी से हाथ डालकर अंदर से दरवाजा लगाकर पत्नि को लेकर थाना रिपोर्ट करने चला गया, जिससे ं आसपास के लोगों एवं रिश्तेदारो को आत्महत्या का मामला लगने लगा।

              हत्या में प्रयोग की गई चुनरी घटना स्थल से तथा मारपीट में उपयोग की गई प्लास्टिक की पाईप आरोपी की निशादेही पर जप्त करते हुये बेटी की हत्या करने वाले आरोपी पिता को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

See also  अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 4 आरोपी गिरफ्तार, By manu Mishra May22 shramveerbharat


 *उल्लेखनीय भूमिकाः* 17 वर्षिय किशोरी की संदिग्ध मृत्यु का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश कुमार गोल्हानी, उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह, आभा दुबे, आरक्षक रामजी पाडे, चंद्रभान सिंह, महेन्द्र सिंह बिष्ट, महेन्द्र शुक्ला, गौरव तिवारी की सराहनीय भूमिका रही ।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights