Breaking News

नेताओं को एक्ट्रेसेस के कपड़े देखने से फुरसत नहीं:पठान कॉन्ट्रोवर्सी में स्वरा की एंट्री; सांसद प्रज्ञा बोलीं- इनके पेट पर लात मारो

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म पठान को लेकर मध्यप्रदेश में विवाद बढ़ता जा रहा है। इस विवाद में अब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की एंट्री हो गई है। स्वरा ने ट्वीट के जरिए सत्ताधारी नेताओं पर निशाना साधा है। उधर, सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा- ऐसे हीरो-हीरोइन की फिल्में नहीं देखनी चाहिए, जो भगवा को बेशर्म कहते हैं।

साध्वी प्रज्ञा बोलीं- मुंहतोड़ जवाब नहीं, मुंह तोड़कर हाथ में रखने की हिम्मत रखते हैं
फिल्म में भगवा को लेकर हुए विवाद में सांसद साध्वी प्रज्ञा ने भी बयान दिया। उन्होंने कहा, 'मैं जनता से अपील करती हूं कि ऐसे हीरो-हीरोइन को जिसने भगवा को बेशर्म कहा उनको जवाब दो। इनके पेट पर लात मारो। इनकी कोई फिल्म मत देखो। जैसे ही इनके पेट पर लात पड़ेगी ये यहां से भाग जाएंगे। अगर आप सच्चे हिंदू हैं, आपके अंदर हिंदू का रक्त है तो इस फिल्म को कभी नहीं देखेंगे।

जिसने भगवा का अपमान किया उसको भाजपा ने और हमारी जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। अब भगवा को अगर कोई अपमानित करेगा तो उसको मुंहतोड़ जवाब नहीं, उसका मुंह तोड़कर हाथ में रखने की हिम्मत रखते हैं। और इसलिए रखते हैं क्योंकि सनातनी जीवित हैं। भगवा हमारे देश की आन-बान-शान है। हमारे देश, हमारे भगवा और संस्कृति को अपमानित करने का प्रयास किया गया तो कोई नहीं बचेगा। जरूरत पड़ी तो हम ऐसे लोगों को आंदोलन के जरिए जवाब देंगे।

पवैया बोले- दीपिका को सजाना था तो हरे रंग की चिंदियों से सजा देते
भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया ने फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण के ड्रेस और गाने के बोल पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा, 'जिस फिल्म का हीरो शाहरुख खान और जिस फिल्म का नाम पठान है, उसमें दीपिका पादुकोण को सजाना ही था, तो हरे रंग की चिंदियों से सजा देते। लगातार हिंदू आस्था को तार-तार करने की कोशिश हो रही है। देश के स्वाभिमान को शून्य करने की कोशिश की जा रही है।

पवैया ने कहा- गृहमंत्री की ओर से आए बयान का स्वागत करता हूं। इन हरकतों का सच्चा जवाब बहिष्कार के अलावा कुछ भी नहीं है। ये हिंदुओं के खरीदे हुए टिकटों से मुंबई के शहंशाह बनने वाले लोग, जब तक चौपाटी पर कटोरा लेकर भीख नहीं मांगने लगें, तब तक चैन से नहीं बैठना चाहिए। खारिज करना चाहिए ऐसी फिल्मों को।'

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म पठान को लेकर मध्यप्रदेश में विवाद बढ़ता जा रहा है। इस विवाद में अब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की एंट्री हो गई है। स्वरा ने ट्वीट के जरिए सत्ताधारी नेताओं पर निशाना साधा है। उधर, सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा- ऐसे हीरो-हीरोइन की फिल्में नहीं देखनी चाहिए, जो भगवा को बेशर्म कहते हैं।

साध्वी प्रज्ञा बोलीं- मुंहतोड़ जवाब नहीं, मुंह तोड़कर हाथ में रखने की हिम्मत रखते हैं
फिल्म में भगवा को लेकर हुए विवाद में सांसद साध्वी प्रज्ञा ने भी बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं जनता से अपील करती हूं कि ऐसे हीरो-हीरोइन को जिसने भगवा को बेशर्म कहा उनको जवाब दो। इनके पेट पर लात मारो। इनकी कोई फिल्म मत देखो। जैसे ही इनके पेट पर लात पड़ेगी ये यहां से भाग जाएंगे। अगर आप सच्चे हिंदू हैं, आपके अंदर हिंदू का रक्त है तो इस फिल्म को कभी नहीं देखेंगे।

See also  अक्षय कुमार की राम सेतु में अरुण गोविल भी हैं फैंस का दावा, रोंगटे खड़े कर देगा यह सीन

घाटे में ट्विटर, किचन का सामान नीलाम:ट्विटर के दफ्तरों का किराया नहीं दे पा रहे नए मालिक मस्क

जिसने भगवा का अपमान किया उसको भाजपा ने और हमारी जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। अब भगवा को अगर कोई अपमानित करेगा तो उसको मुंहतोड़ जवाब नहीं, उसका मुंह तोड़कर हाथ में रखने की हिम्मत रखते हैं। और इसलिए रखते हैं क्योंकि सनातनी जीवित हैं। भगवा हमारे देश की आन-बान-शान है। हमारे देश, हमारे भगवा और संस्कृति को अपमानित करने का प्रयास किया गया तो कोई नहीं बचेगा। जरूरत पड़ी तो हम ऐसे लोगों को आंदोलन के जरिए जवाब देंगे।

भारती के बेटे गोला संग शहनाज गिल की मस्ती:गोला को किस करके किया परेशान

See also  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2022 के द्वितीय चरण में मतदान शाांति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्ग निर्देशन में लगायी गयी चाक चैबंद व्यवस्था By manu Mishra 29June2022

पवैया बोले- दीपिका को सजाना था तो हरे रंग की चिंदियों से सजा देते
भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया ने फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण के ड्रेस और गाने के बोल पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा, ‘जिस फिल्म का हीरो शाहरुख खान और जिस फिल्म का नाम पठान है, उसमें दीपिका पादुकोण को सजाना ही था, तो हरे रंग की चिंदियों से सजा देते। लगातार हिंदू आस्था को तार-तार करने की कोशिश हो रही है। देश के स्वाभिमान को शून्य करने की कोशिश की जा रही है।

पवैया ने कहा- गृहमंत्री की ओर से आए बयान का स्वागत करता हूं। इन हरकतों का सच्चा जवाब बहिष्कार के अलावा कुछ भी नहीं है। ये हिंदुओं के खरीदे हुए टिकटों से मुंबई के शहंशाह बनने वाले लोग, जब तक चौपाटी पर कटोरा लेकर भीख नहीं मांगने लगें, तब तक चैन से नहीं बैठना चाहिए। खारिज करना चाहिए ऐसी फिल्मों को।’

See also  एक्ट्रेस देबीना बनर्जी 7 महीने में दूसरी बार बनीं मां
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights