Breaking News

चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर रूपयों का दाव लगवाकर सट्टा लिखते 3 सटोरिये गिरफ्तार श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर क्राइम टुडे नगद 6 हजार 480 रूपये, एक क्रेटा कार, 8 मोबाइल एवं एलईडी टीव्ही तथा लाखों के हिसाब किताब की सट्टा पट्टी जप्त

 चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर रूपयों का दाव लगवाकर सट्टा लिखते 3 सटोरिये गिरफ्तार

श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर क्राइम टुडे

नगद 6 हजार 480 रूपये, एक क्रेटा कार, 8 मोबाइल एवं एलईडी टीव्ही तथा लाखों के हिसाब किताब की सट्टा पट्टी जप्त


        पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा  (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों  को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

     आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल,  एसडीओपी पाटन देवी सिंह के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना शहपुरा की टीम द्वारा 3 सटोरियों को आईपीएल सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया है।  

                     दिनांक 3-10-21 की रात में क्राईम ब्रांच  को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना शहपुरा अन्तर्गत ग्राम बिलपठार में राजा उर्फ रावेन्द्र सिंह राजपूत के मकान में कुछ लोग आईपीएल मैच पर रूपयों का दाव लगवाकर सट्टा खिलाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं, सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों केा अवगत कराते हुये  क्राईम ब्रांच एंव थाना शहपुरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम बिलपठार में दबिस दी गयी ग्राम बिलपठार में राजा उर्फ रावेन्द्र सिंह निवासी बिलपठार के घर में तीन व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर तीनों ने अपने नाम राहुल श्रीवास्तव उम्र 37 वर्ष निवासी गोलबजार महिला गृह उद्योग के पास थाना लार्डगंज, स्थाई पता गौतम जी की मढ़िया गढ़ा, अभिषेक साहू उम्र 37 वर्ष निवासी परिजात बिल्डिंग कोतवाली, राजा उर्फ रावेन्द्र सिहं राजपूत उम्र 32 वर्ष निवासी बिलपठार शहपुरा के रहने वाले बताये एंव पूछताछ पर बताये कि राहुल श्रीवास्तव ने राजा उर्फ रावेन्द्र सिंह राजपूत के मकान को किराये पर लिया हुआ था जो दौरान कार्यवाही के आरोपी राहुल के कब्जे से एक रियलमी कम्पनी का मोबाइल , 4 नग कीपैड मोबाइल, 3 नग सट्टा पट्टी जिसमें केकेआर (कोलकाता) वर्सिस सनराईज हैदराबाद की 3 नग सट्टा पट्टी, नगद 6 हजार 480 रूपये , अभिषेक साहू के कब्जे से एक क्रेटा कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 5056 एक मोबाइल 1 प्लस, 4 क्रेडिट कार्ड, राहुल उर्फ रावेन्द्र सिंह के कब्जे से 2 नग मोबाइल एक एलईडी टीव्ही, 1 सैटअप बाक्स, लाखों का हिसाब किताब सट्टा का जप्त किया गया आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि वरूण सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला पानी के टंकी के पास बेलबाग के कहने पर सट्टा खिलाना एवं खिलाड़ियों को रेट देने हेतु रेट की लाईन वरूण सोनकर के द्वारा देना बताये। आरोपियों के विरूद्ध धारा 3/4 सट्टा एक्ट एवं 109 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सटोरिये वरूण सोनकर की तलाश पतासाजी जारी है।

See also  हवाई यात्रा के लिए लाना होगा हेल्थ सर्टिफिकेट

 *उल्लेखनीय भूमिका* – तीन सटोरियों केा आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाते हुये रंगे हाथ पकड़ने मेे थाना प्रभारी शहपुरा सुश्री प्रियंका केवट थाना शहपुरा के उप निरीक्षक नन्हे लाल रजक, आरक्षक विकास रजक, राहुल एवं क्राईम ब्रांच  के सहायक उप निरीक्षक राजेश शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक सुग्रीव तिवारी, प्रधान आरक्षक अजय यादव, प्रधान सादिक अली, नीरज तिवारी, जितेन्द्र दुबे की सराहनीय भमिका रही।

See also  सटोरियों से मिलीभगत मै मिलिपुलिसएएसआईकी शिकायत कार्यवाहक एएसआई पर गिरी गाज किया लाइन अटैच By manu Mishra

    • दैनिक पंचांग आज का पंचांग शुभ पंचांग 4 अक्टूबर 2021

    सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष पंडित मनु मिश्रा ज्योतिष आचार्य संपर्क करें ज्योतिष की सभी समस्याओं का निदान 25 वर्षों का अनुभव के साथ

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights