रांझी गोलीकांड में दोनों पक्षों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी न्यूज
रांझी थाना क्षेत्र में शनिवार की रात आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। इस दौरान की गई फायरिंग में दो लोग जख्मी हुए थे, वहीं दूसरे पक्ष से एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ था। तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घायलों के बयान दर्ज कर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार रांझी निवासी निक्की गुप्ता की तरुण पटैल नामकयुवक से पुरानी रंजिश चल रही है।
बीती रात साढ़े 11 बजे के करीब निक्की अपने साथी अद्भुत बर्मन, संजय यादव, आकाश गुप्ता और दीपू गुप्ता के साथ बड़ा पत्थर के पास बैठा था उसी दौरान तरुण
वहाँ पर दोनों वीडियो शिवम और शिव देखने के पटैल के साथ लिए वहाँ पहुँचा था। पक्षों में विवाद होने पर तरुण पटैल ने निक्की और अद्भुत पर फायरिंग कर दी। दोनों के पैरों में गोलियाँ लगी और वे घायल हो गए। इस दौरान घायलों के साथियों ने तरुण से मारपीट की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस के अनुसार तरुण कुछ समय पूर्व ही जेल से छूटकर आया है। जाँच उपरांत पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
- कच्ची शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 60 लीटर कच्ची शराब जप्त
- मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में
- क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर की कार्यवाही, मिलावटी घी के कारोबार में लिप्त आरोपी पुलिस गिरफ्त में,
- क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर की कार्यवाही, मिलावटी घी के कारोबार में लिप्त आरोपी पुलिस गिरफ्त में,