Breaking News

चाकू अड़ाकर नगदी रूपये छीनने वाले तीनों लुटेरों को चंद घंटों में भेड़ाघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार, श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर

 चाकू अड़ाकर नगदी रूपये छीनने वाले तीनों लुटेरों को चंद घंटों में भेड़ाघाट पुलिस ने  किया गिरफ्तार,  

श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर

छीने हुये 2900 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त चायना चाकू एवं मोटर सायकिल जप्त
 

           थाना भेड़ाघाट में आज दिनांक 17-4-22 की दोपहर लगभग 12-15 बजे धनराज चक्रवर्ती उम्र 36 वर्ष निवासी आमाहिनोता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मकान बनाने का मिस्त्री का काम करता है आज सुबह वह शेविंग कराने भेड़ाघाट आया था शेविंग कराकर अपनी मोटर सायकिल के पास आया तभी शिल्पीनगर का रहने वाला शरीफ खान अपने 2 साथियों के साथ आया , शरीफ खान एवं रामलाल ने उसे पकड़ लिया तथा विजय कोल ने चाकू अड़ाकर जेब से जबरदस्ती पर्स निकालकर छीन लिया उसके पर्स में 2 हजार 900 रूपये नगद, आधारकार्ड, मोटर सायकिल का रजिस्ट्रेेशन कार्ड रखा था,  तीनों मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एमटी 6307 से भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

See also  कॉम्बिंग गस्त के दौरान 111 गैरम्यादी वारंटी , 235 म्यादी वारंटी तथा मामलो में फरार 5 आरोपी एवं 4 चोर पकडे गये, चुराई हुई 3 मोटर सायकिल एवं 2 मोबाईल जप्त*

             *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं  नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.)  के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी भेडाघाट श्री शफीक खान के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी।

               गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी शरीफ खान उम्र 40 वर्ष निवासी शिल्पी नगर एवं रामलाल बर्मन उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सिलुआ तथा विजय कोल उम्र 24 वर्ष निवासी पथरौरी को अभिरक्षा में लेते हुये  सघन पूछताछ कर आरोपियों की निशादेही पर छीने हुये 2 हजार 900 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त चायना चाकू एवं मोटर सायकिल जप्त करते हुये तीनों आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

See also  मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 28 किलो ग्राम गांजा कीमती लगभग 4 लाख रूपये का एवं एक्सिस वाहन जप्त By manu Mishra May 27,2022

 *उल्लेखनीय भूमिका-* तीनों लुटेरों को सरगर्मी से तलाश कर गिरफ्तार करने में  थाना प्रभारी भेडाघाअ श्री शफीक खान के नेतृत्व में उप निरीक्षक अशोक त्रिपाठी, सहायक उप निरीक्षक डाल सिंह, प्रधान आरक्षक राकेश सिंह, सैनिक रामगोपाल सोनी की सराहनीय भूमिका रही।

 

*

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights