Breaking News

चाकू अड़ाकर नगदी रूपये छीनने वाले तीनों लुटेरों को चंद घंटों में भेड़ाघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार, श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर

 चाकू अड़ाकर नगदी रूपये छीनने वाले तीनों लुटेरों को चंद घंटों में भेड़ाघाट पुलिस ने  किया गिरफ्तार,  

श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर

छीने हुये 2900 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त चायना चाकू एवं मोटर सायकिल जप्त
 

           थाना भेड़ाघाट में आज दिनांक 17-4-22 की दोपहर लगभग 12-15 बजे धनराज चक्रवर्ती उम्र 36 वर्ष निवासी आमाहिनोता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मकान बनाने का मिस्त्री का काम करता है आज सुबह वह शेविंग कराने भेड़ाघाट आया था शेविंग कराकर अपनी मोटर सायकिल के पास आया तभी शिल्पीनगर का रहने वाला शरीफ खान अपने 2 साथियों के साथ आया , शरीफ खान एवं रामलाल ने उसे पकड़ लिया तथा विजय कोल ने चाकू अड़ाकर जेब से जबरदस्ती पर्स निकालकर छीन लिया उसके पर्स में 2 हजार 900 रूपये नगद, आधारकार्ड, मोटर सायकिल का रजिस्ट्रेेशन कार्ड रखा था,  तीनों मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एमटी 6307 से भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

See also  कोरोना पॉजिटिव पवनदीप ने सभी को किया हैरान, बंद कमरे से दी शानदार परफॉर्मेंसNews18 Hindi/मूवी-मस्ती/1 hr ago नई दिल्ली. टीवी सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आयडल 12 (Indian Idol 12)' के पॉपुलर कंटेस्टेंट पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) हाल ही में कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इससे पहले के शो होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं, वायरस के संक्रमण से ग्रस्त होने के कारण पवनदीप राजन को होटल के एक कमरे में क्वारंटाइन कर दिया गया है. इसी बीच शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पवनदीप बंद कमरे में जबरदस्त परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं. दरअसल, शो के आज (रविवार) के एपिसोड में आनंद जी गेस्ट बनकर पहुंचेंगे और उनके सामने पवनदीप बंद कमरे से ही गाना गाएंगे. आज के शो में पवनदीप 'और इस दिल में क्या रखा है' गाने गाते हुए दिखाई देंगे. पवनदीप केवल गिटार की मदद से ही शानदार परफॉर्म करतेनजर आएंगे. उनकी परफॉर्मेंस देखकर सभी जज उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन देंगे. वहीं गेस्ट आनंद जी कहेंगे कि पवन तो पवन है. शो के टेलीकास्ट होने से पहले ही यह वीडियो इंटरनेट पर छा गया है और इस वीडियो को देख हर कोई हैरान है.

             *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं  नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.)  के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी भेडाघाट श्री शफीक खान के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी।

               गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी शरीफ खान उम्र 40 वर्ष निवासी शिल्पी नगर एवं रामलाल बर्मन उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सिलुआ तथा विजय कोल उम्र 24 वर्ष निवासी पथरौरी को अभिरक्षा में लेते हुये  सघन पूछताछ कर आरोपियों की निशादेही पर छीने हुये 2 हजार 900 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त चायना चाकू एवं मोटर सायकिल जप्त करते हुये तीनों आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

See also  शासकीय खाद्यान की गेंहू की 120 बोरियों को वैधानिक अनुमति के बिना मकान पर भण्डारण करना पाये जाने पर उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता मोह. बुरहान रजा, अब्दुल मेहमूद रंगरेज, मिनी ट्रक के चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज By manu Mishra 7, June 2022

 *उल्लेखनीय भूमिका-* तीनों लुटेरों को सरगर्मी से तलाश कर गिरफ्तार करने में  थाना प्रभारी भेडाघाअ श्री शफीक खान के नेतृत्व में उप निरीक्षक अशोक त्रिपाठी, सहायक उप निरीक्षक डाल सिंह, प्रधान आरक्षक राकेश सिंह, सैनिक रामगोपाल सोनी की सराहनीय भूमिका रही।

 

*

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights