Up Ghaziabad : पड़ोसी ने कुकर्म के बाद की छात्र की हत्या, फिर हाथ-पैर बांधकर शव को गंगनहर में फेंका
Shramveerbharat news

U P गाजियाबाद जिले के मुरादनगर की एक कॉलोनी से दो दिन पूर्व लापता हुए पांचवीं क्लास के 12 वर्षीय छात्र का शव शनिवार को गंगनहर से बरामद किया गया। पड़ोसी ने ही घर के बाहर खेल रहे छात्र का अपहरण कर पहले कुकर्म किया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। बच्चे की तलाश के दौरान पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी तक पहुंच गई। आरोपी परिजनों के साथ मिलकर बच्चे की तलाश करा रहा था।
जानकारी के अनुसार, मुरादनगर की एक कॉलोनी में एक व्यक्ति परिवार सहित रहते हैं। उनके साथ उनका 12 और छह वर्षीय पोते भी रहते हैं। उनका बड़ा पोता पांचवी क्लास का छात्र है। पढ़ाई में कमजोर होने के चलते वह कई माह से स्कूल नहीं जा रहा था। गुरुवार को छात्र अपने घर के बाहर खेल रहा था। तीन बजे के आसपास घर के सामने से खेलता वक्त वह लापता हो गया था। देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जब छात्र नहीं मिला तो परिजनों ने मुरादनगर थाना में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बच्चे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने छात्र की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन कर दिया।
सीसीटीवी से फुटेज से आरोपी तक पहुंची पुलिस : पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद शुक्रवार सुबह से छात्र की तलाश करनी शुरू की। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मेन बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक की। फुटेज में एक युवक छात्र का हाथ पकड़कर जा रहा था। पुलिस ने फुटेज में नजर आ रहे युवक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया।
????नोएडा से बरामद हुआ ऐश्वर्या राय बच्चन का नकली पासपोर्ट, ठगों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने..?
गन्ना दिलाने की बात कहकर ले गया था : थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने अपना नाम रामबाबू पुत्र भिल्ला निवासी महाराजपुर बाड़ीगढ खड्डी कटहरा मध्य प्रदेश बताया है। वह यहां कॉलोनी में किराए के मकान में रहकर मजदूरी कर रहा था। वह बच्चे को गन्ना दिलाने की बात कहकर अपने साथ ले गया था। पुलिस ने बताया कि वह बच्चे को एक ईख के खेत में ले गया और वहां पर उसके साथ कुकर्म किया। कुकर्म का विरोध करने पर उसने बच्चे के साथ मारपीट की। छात्र द्वारा यह बात परिजनों को बताने की बात कहने पर उसने बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद दो किलोमीटर पैदल ही छात्र को गांव डिडौली पुल तक ले गया और वहां पर पहले आरोपी ने छात्र के हाथ-पैर उसकी शर्ट से बांधे और फिर नहर में फेंक दिया था।
दादा-दादी कर रहे थे छात्र की परवरिश
मृतक छात्र के माता पिता के बीच तलाक हो चुका है। मां ने दूसरी शादी कर ली थी, जबकि पिता मेरठ के परतापुर में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। मृतक छात्र और उसके भाई की देखभाल दादा-दादी ही कर रहे थे, जबकि बहन अपनी नानी के पास रहती है।
डीसीपी (ग्रामीण गाजियाबाद) डॉ. ईरज राजा, ”सीसीटीवी फुटेज में छात्र एक युवक के साथ जाता दिखाई दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिखाए दिए युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सबकुछ उगल दिया। गोताखोरों की मदद से छात्र का शव नहर से बरामद कर लिया गया है। आरोपी रामबाबू को गिरफ्तार कर चालान किया जा रहा है।”
पांच माह में चार बच्चों की निर्मम हत्या
पांच माह के अंदर जिला गाजियाबाद में चार बच्चे सहित कई लोगों की निर्मम हत्या हो चुकी हैं। 18 अगस्त को मोदी नगर थानाक्षेत्र के रोरी गांव में घर के बाहर खेल रही दो बच्चियों का अपहरण कर लिया गया। 9 साल की एक बच्ची से दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या कर दी थी। 19 अक्टूबर को कविनगर थानाक्षेत्र में ढाई साल की बच्ची को मां की गोद से खिलाने के बहाने ले जाकर दुष्कर्म कर हत्याकर झाड़ियों में फेंक दिया था। 2 दिसंबर को साहिबाबाद थानाक्षेत्र के करहेड़ा गांव में घर के बाहर खेल रही पांच वर्षीय बच्ची उठाकर हत्या कर दुष्कर्म के गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा मोदीनगर में पीएचडी छात्र अंकित खोखर की गला दबाकर हत्या कर दी थी। व के तीन टुकड़े करके अलग अलग स्थानों पर फेंक दिए।





Users Today : 1
Users This Month : 88
Total Users : 233046
Views Today : 1
Views This Month : 138
Total views : 54000



