
बहुत से लोगों के घर के मुख्य दरवाजे पर घोड़े की नाल लगी हुई देखी होगी. ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में ऐसे बहुत से उपायों के बारे में बताया गया है. जिनको घर में रखने से घर में बरकत होती है. इन्हीं सब चीजों में से एक है घोड़े की नाल, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घोड़े की नाल को घर में लगाने से न केवल सुख शांति मिलती है, बल्कि इससे धन की कमी भी दूर हो सकती है. लेकिन हमने तो बहुत से लोग घोड़े की नाल (Horseshoe) को घर में लगाने के विषय में ज्यादा नहीं जानते. तो फिर इसे घर में लगाया कैसे जाए?
कैसे लगाएं घोड़े की नाल
यदि आपको घोड़े के पैर से उतरी हुई नाल मिल जाए तो बहुत ही अच्छा है, लेकिन यदि आपको यह ना मिल पाए तो आप इसे लोहार से बनवा भी सकते हैं. पंडित जी के अनुसार घोड़े की नाल को अपने घर में लगाने के लिए आप तत्काल उठकर स्वच्छ होकर घोड़े की नाल को गंगाजल से अच्छी तरह धो लें.
