Breaking News

ज्योतिष के अनुसार जानें, किस अक्षर से बदलेगी आपकी तकदीर ज्योतिष के अनुसार जानें, किस अक्षर से बदलेगी आपकी तकदीर श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर astrology numerology vastu gems

 

ज्योतिष के अनुसार जानें,
किस अक्षर से बदलेगी आपकी तकदीर

ज्योतिष के अनुसार जानें,
किस अक्षर से बदलेगी आपकी तकदीर

श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर astrology numerology vastu gems


ज्योतिष के अनुसार हर अक्षर का एक मतलब होता है. चाहे व्यक्ति का नाम हो या कम्पनी का, इसका संबंध लोगों की राशियों से होता है. इससे लोगों का जीवन प्रभावित होता है. आइए जानते हैं कौन सा अक्षर आपके लिए शुभ है.

मेष राशि-

इस राशि के लिए मुख्य रूप से तीन अक्षर बड़े महत्वपूर्ण होते. हैं – म, भ, और न

इनको विवाह तथा संबंधों के मामले में ‘प’ और ‘ख’ अक्षरों के प्रयोग से बचना चाहिए.

शीघ्र सफलता और धन लाभ के लिए ‘म’ या इससे शुरू होने वाले नाम शुभ होंगे.

वृष राशि-

इस राशि के लिए तीन अक्षर शुभ होते. हैं – ‘प’, ‘ग’ और य

इनको ‘अ’ ‘व’और ‘र’ अक्षर शुभ परिणाम नहीं देता.

वैवाहिक जीवन और करियर में सफलता के लिए ‘ग’ अक्षर सबसे उत्तम होता है.

मिथुन राशि-

इस राशि के लिए मुख्य रूप से दो अक्षर शुभ होते. हैं – ‘र’ और ‘श’

इनको ‘क’ और ‘च’ अक्षर शुभ परिणाम नहीं देता.

जीवन में सफलता के लिए इनको ‘स’ या ‘श’ अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.

कर्क राशि-

इस राशि के लिए चार अक्षर महत्वपूर्ण होते. हैं – ‘न’, ‘श’,’म’ और ‘द’

इनको ‘अ’ और ‘प’ अक्षर लाभ नहीं दे सकते.

जीवन में सफलता के लिए ‘श’ या ‘द’ अक्षर का चुनाव करना चाहिए.

सिंह राशि-

इस राशि के लिए ‘भ’ ,’य’,’ल’ और ‘अ’ अक्षर शुभ होते हैं

See also  राहत पैकेजः वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज 11 नए कदमों का एलान

इनके लिए ‘ह’ और ‘र’ अक्षर शुभ नहीं होता.

अच्छे स्वास्थ्य और स्थाई जीवन के लिए इनको ‘अ’ अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.

कन्या राशि-

इस राशि के लिए ‘ग’ ,’ओ’और ‘र’ अक्षर शुभ होता है.

इनके लिए ‘स’ और ‘त’ अक्षर कभी शुभ नहीं होते.

इनको धन लाभ और खुशियों के लिए हमेशा ‘र’ अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.

तुला राशि-

इस राशि के लिए ‘श’ ,’स’,’क’ और ‘घ’ अक्षर शुभ माने जाते हैं.

इनके लिए ‘च’,’म’ और ‘न’ अक्षर कभी भी शुभ नहीं होते.

इनको मन और रिश्तों को मजबूत रखने के लिए तथा सफलता के लिए ‘स’ अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.

वृश्चिक राशि-

इनके लिए ‘अ’ ,’न’, और ‘द’ अक्षर शुभ होता है.

इनके लिए ‘प’ ,’र’ और ‘क’ अक्षर समस्या का कारण बनता है.

इनको बार-बार के उतार चढ़ाव से बचने के लिए ‘अ’ अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.

धनु राशि-

इनके लिए ‘श’, ‘म’,’ह’ और ‘अ’ अक्षर शुभ होता है.

इनके लिए ‘व’ और ‘क’ अक्षर कभी शुभ नहीं हो सकता.

इनको शांतिपूर्ण जीवन और उन्नति के लिए ‘अ’ अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.

मकर राशि –

इनके लिए ‘व’, ‘ल’ ‘ज’और ‘ख’ अक्षर शुभ होगा.

इनको हमेशा ‘द’,’ह’ और’म’ अक्षर से नुकसान होगा, इनसे बचना चाहिए.

इनको जीवन में सफलता के लिए ‘व’ अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.

कुम्भ राशि-

इनके लिए ‘क’,’श’,’अ’ और ‘र’ अक्षर शुभ होता है.

इनको हमेशा ‘ह’,’प’ और ‘ड’ अक्षर से दूर रहना चाहिए.

इनके लिए सर्वोत्तम अक्षर ‘अ’ होता है, जो इनको जीवन में उचाईयों तक ले जाता है.

See also  हत्या नाव में सवारी बैठाने की बात को लेकर 2 दिन पूर्व हुये विवाद पर आज पुनः विवाद करते हुये हाथ घूसों से मारपीट एवं चाकू से हमला कर युवक की हत्या, 3 आरोपी चंद घंटे में पकड़े गये, फरार 1 की तलाश By manu Mishra 12जुलाई2022

मीन राशि-

इनके लिए ‘ह’, ‘न’ और ‘य’ अक्षर शुभ होते हैं.

इनको ‘ट’,’म’ और ‘र’ अक्षर शुभ परिणाम नहीं देते.

इनको जीवन में हर प्रकार की उन्नति के लिए ‘न’ अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.

    सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष पंडित मनु मिश्रा ज्योतिष आचार्य संपर्क करें ज्योतिष की सभी समस्याओं का निदान 25 वर्षों का अनुभव के साथ

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights