Breaking News

माढ़ोताल पुलिस की कार्यवाही शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चुराये हुये 3 दुपहिया वाहन कीमती डेढ़ लाख रूपये के जप्त श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी क्राइम टुडे

 माढ़ोताल पुलिस की कार्यवाही शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चुराये हुये 3 दुपहिया वाहन कीमती डेढ़  लाख रूपये के जप्त

श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी क्राइम टुडे

   वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक  जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्तराजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को जेल से रिहा हुये एवं पूर्व में पकडे गये वाहन चोरों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच करते हुये चोरी गये वाहनेां की बरामदगी हेतु  आदेशित किया गया है  ।

              आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री तुषार सिंह के मार्ग निर्देशन में थाना मोढाताल पुलिस के द्वारा एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराये हुये 3 दुपहिया वाहन कीमती डेढ़  लाख रूपये के जप्त करने मे  सफलता प्राप्त हुई है।  

         थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमति रीना पांडे शर्मा ने बताया कि आज दिनाँक 01/10/2021 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो सफेद रंग का शर्ट एवं आसमानी रंग का जींस पहने है  कुलियाना मोहल्ला में प्लेटिना मोटर सायकिल क्रमांक एम.पी. 20 एम.जी. 6653 लिये हुये सस्ते दामो में बेचने की बात कर रहा है। सूचना पर तत्काल कुलियाना मोहल्ला मे दबिश दी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति मोटर सायकिल में बैठा दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी करते हुए पकड़ा एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम धर्मवीर रैकवार पिता नन्हेलाल रैकवार उम्र 26 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती थाना माढोताल बताया जिससे  ली हुई मोटर सायकिल के संबंध में पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज पास मे न होना बताया,  सघन पूछताछ करने पर  उक्त मोटर सायकिल को  एक-डेढ माह पहले खजरी खिरिया बायपास से चोरी करना बताते हुये , एक अन्य मोटर सायकिल सीडी डॉन  दो माह पहले कटंगा गोरखपुर क्षेत्र से रात्रि में चोरी किया था जिसका पेट्रोल खत्म हो जाने के कारण उक्त मोटर सायकिल को दीनदयाल बस स्टैण्ड के तालाब किनारे झाडियो में छुपाकर रख दिया तथा एक एक्टिवा चेरीताल से एक माह पूर्व में चोरी किया था जिसके  कागजात नही होने से  बिक न पाने के कारण दीनदयाल बस स्टेंड नाले के पास छोड दिया था ।

See also  ज्योतिष के अनुसार जानें, किस अक्षर से बदलेगी आपकी तकदीर ज्योतिष के अनुसार जानें, किस अक्षर से बदलेगी आपकी तकदीर श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर astrology numerology vastu gems

           आरोपी से चुराई हुई  प्लेटीना मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एम.जी. 6653 तथा आरोपी  की निशादेही पर दीनदयाल बस स्टैण्ड के पास से मोटर सायकिल सीडी डॉन  क्रमंाक एमपी 20 के.पी. 3617 तथा एक्टीवा क्रमंाक एमपी 20 एसएस 9157 जप्त करते हुये, आरोपी धर्मवीर रैकवार  के विरुद्ध थाना माढ़ोताल में इस्तगासा क्रं .04/21 धारा 41(1-4) जाफौ तथा 379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये  पतासाजी की गयी तो प्लेटीना मोटर सायकिल चोरी जाने के सम्बंध में थाना  अधारताल में अपराध क्रँ. 1188/21 धारा 379 भादवि तथा एक्टिवा चोरी के संबंध में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 677/21 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध होना पाया गया है।, थाना कोतवाली एवं अधारताल के द्वारा प्रकरण में आरोपी की विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।

See also  क्राईम ब्रांच एवं केण्ट पुलिस का जुए के फड़ पर छापा, 5 जुआड़ी गिरफ्तार, 82 हजार 890 रूपये जप्त By manu Mishra May 26,2022

 

 उल्लेखनीय भूमिका-शातिर वाहन चोर को पकडते हुये चुराये हुये 3 दुपहिया वाहन जप्त करने में थना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमति  रीना पांडे शर्मा, सहायक उप निरीक्षक बसोरीलाल, आरक्षक शशिप्रकाश की सराहनीय भूमिका रही ।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights