Breaking News
[the_ad id='4127']
[the_ad id="4127"]

थाना पाटन अंतर्गत दुराचार के प्रकरण में विगत 2 वर्ष से फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी न्यूज

थाना पाटन अंतर्गत  दुराचार के प्रकरण में विगत 2 वर्ष से फरार ईनामीआरोपीगिरफ्तार

श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी न्यूज

      पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से)* द्वारा लंबित प्रकरणों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी एवं थानों में लंबित वारंटों की तामीली हेतु आदेशित करते हुये फरार आरोपियेां एवं वारंटियों की गिरफ्तारी पर ईनाम भी उद्घोषित किया गया है ।


    आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं एस.डी.ओ.पी. पाटन श्री देवी सिंह ठाकुर के मार्ग निर्देशन में थाना पाटन पुलिस को दुराचार के प्रकरण में विगत 2 वर्ष से  फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

            थाना प्रभारी  पाटन श्री आसिफ इकबाल ने बताया कि थाना पाटन में पंजीबद्ध अपराध क्र. 272/19 धारा 363,376 भदवि ,3, 4 पोक्सो एक्ट में आरोपी हल्ले उर्फ दशरथ गोंड फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु हर सम्भव प्रयास किये जाने पर भी पकडा नहीं गया था फरार आरोपी  हल्ले उर्फ दशरथ गोंड की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा 2500 रूपए का इनाम उद्घोषित किया गया था। आरोपी हल्ले उर्फ दशरथ गौड की तलाश की जा रही थी।

See also  चाची भतीजे की गोली मारकर हत्या

              विश्वसनीय मुखिबर से सूचना मिली कि दुराचार के प्रकरण में पिछले 2 वर्ष से फरार आरोपी हल्ले उर्फ दशरथ गोंड ग्राम सकरा में देखा गया है, ।   सूचना पर तत्काल ग्राम सकरा में दबिश देते हुये फरार आरोपी हल्ले उर्फ दशरथ गोंड को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

 उल्लेखनीय भूमिका- दुराचार के प्रकरण में विगत 2 वर्ष से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक आर. एस. उपाध्याय,  एम.पी. सोनी,  आरक्षक अनुराग रैकवार, अमित पांडे, दीपचंद, रवि कांत, प्रकाश, हेमेंद्र यादव की सराहनीय भूमिका रही।

    सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष पंडित मनु मिश्रा ज्योतिष आचार्य संपर्क करें ज्योतिष की सभी समस्याओं का निदान 25 वर्षों का अनुभव के साथ

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

[the_ad id='4119']
Verified by MonsterInsights