Breaking News

प्रपोज के वक्त हुआ कुछ ऐसा, बॉयफ्रेंड को लगानी पड़ी समुद्र में छलांग

Byश्रम वीर भारत न्यूज़ इंडिया 

अजब गजब न्यूज़ हर युवा पुरुष की चाहत होती है कि जब वह अपनी महिला मित्र को शादी के लिए प्रपोज करे तो वह क्षण उसकी जिन्दगी का सबसे खास क्षण बन जाए। एक ऐसा क्षण जिसे वह चाहकर भी कभी नहीं भूल पाए। इस क्षण को यादगार बनाने के लिए युवाओं द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जाता है। हाल ही सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडिसो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवा अपनी महिला मित्र को प्रपोज करने की तैयारी कर रहा है लेकिन उससे पहले एक हादसा हो जाता है जिसके चलते उसे समुद्र में छलांग लगानी पड़ती

जी से धंसने लगे हैं उत्तराखंड के पहाड़:देश के सबसे लंबे जोशीमठ-औली रोप वे पर खतरा

इस वीडियो को एक यूजर ने शेयर किया है। यह तेजी से वायरल हो रहा है। इस लडक़े ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए खास जगह और एकांत वातावरण को चुना लेकिन वही चीज उसको उल्टा पड़ गई क्योंकि लडक़े के साथ जो हुआ उसका अंदाजा कम से कम उसने तो नहीं लगाया था। वह उसे प्रपोज ही नहीं कर पाया। लडक़ा अपने कुछ दोस्तों के साथ गर्लफ्रेंड को एक बोट पर ले गया, जो समुद्र के ऊपर तैर रही थी।

Byश्रम वीर भारत न्यूज़ इंडिया

अजब गजब न्यूज़ हर युवा पुरुष की चाहत होती है कि जब वह अपनी महिला मित्र को शादी के लिए प्रपोज करे तो वह क्षण उसकी जिन्दगी का सबसे खास क्षण बन जाए। एक ऐसा क्षण जिसे वह चाहकर भी कभी नहीं भूल पाए। इस क्षण को यादगार बनाने के लिए युवाओं द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जाता है। हाल ही सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडिसो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवा अपनी महिला मित्र को प्रपोज करने की तैयारी कर रहा है लेकिन उससे पहले एक हादसा हो जाता है जिसके चलते उसे समुद्र में छलांग लगानी पड़ती

See also  भाई का 'दहेज' इकट्ठा करने में बहन ने गंवा दी उम्र, 33 साल में भी बैठी है कुंआरी!

जी से धंसने लगे हैं उत्तराखंड के पहाड़:देश के सबसे लंबे जोशीमठ-औली रोप वे पर खतरा

इस वीडियो को एक यूजर ने शेयर किया है। यह तेजी से वायरल हो रहा है। इस लडक़े ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए खास जगह और एकांत वातावरण को चुना लेकिन वही चीज उसको उल्टा पड़ गई क्योंकि लडक़े के साथ जो हुआ उसका अंदाजा कम से कम उसने तो नहीं लगाया था। वह उसे प्रपोज ही नहीं कर पाया। लडक़ा अपने कुछ दोस्तों के साथ गर्लफ्रेंड को एक बोट पर ले गया, जो समुद्र के ऊपर तैर रही थी।

 

See also  दीवार पर ईंटें सीधी रखी हैं या फिर टेढ़ी? दिमाग का दही कर रहा है छोटा सा सवाल ...
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights