
अजब गजब न्यूज़ हर युवा पुरुष की चाहत होती है कि जब वह अपनी महिला मित्र को शादी के लिए प्रपोज करे तो वह क्षण उसकी जिन्दगी का सबसे खास क्षण बन जाए। एक ऐसा क्षण जिसे वह चाहकर भी कभी नहीं भूल पाए। इस क्षण को यादगार बनाने के लिए युवाओं द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जाता है। हाल ही सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडिसो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवा अपनी महिला मित्र को प्रपोज करने की तैयारी कर रहा है लेकिन उससे पहले एक हादसा हो जाता है जिसके चलते उसे समुद्र में छलांग लगानी पड़ती
जी से धंसने लगे हैं उत्तराखंड के पहाड़:देश के सबसे लंबे जोशीमठ-औली रोप वे पर खतरा
इस वीडियो को एक यूजर ने शेयर किया है। यह तेजी से वायरल हो रहा है। इस लडक़े ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए खास जगह और एकांत वातावरण को चुना लेकिन वही चीज उसको उल्टा पड़ गई क्योंकि लडक़े के साथ जो हुआ उसका अंदाजा कम से कम उसने तो नहीं लगाया था। वह उसे प्रपोज ही नहीं कर पाया। लडक़ा अपने कुछ दोस्तों के साथ गर्लफ्रेंड को एक बोट पर ले गया, जो समुद्र के ऊपर तैर रही थी।





Users Today : 3
Users This Month : 90
Total Users : 233048
Views Today : 3
Views This Month : 140
Total views : 54002



