(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
80 वर्षिय गुमशुदा श्रीमति गीता बाई कुशवाहा की तलाश
By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur 13, agust 22
श्रीमति गीता बाई कुशवाहा उम्र 80 वर्ष निवासी ग्राम परसवाडा बरेला की दिनॉक 14-7-21 को घर से मथुरा वृंदावन जाने का कहकर गयी थी, परिजनों द्वारा काफी तलाश पतासाजी करने पर नहीं मिलने पर परिजन की सूचना पर थाना बरेला में गुमइंसान दर्ज कर तलाश पतासाजी की जा रही है। गुमशुदा श्रीमति गीता बाई कुशवाहा का कद 5 फिट, रंग गोरा, चेहरा गोल, चेहरे पर चेचक के दाग है कक्षा 10वीं तक पढी है।
गुमशुदा के सम्बंध में कोई भी जानकारी होने पर थाना प्रभारी बरेला के मोबाईल नम्बर 7049113285 तथा पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर के दूरभाष क्रमांक 0761-2676100, 2676102 पर सूचित करने हेतु अनुरोध है।