पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की ली बैठक, दिये कार्यवाही के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश
श्रम वीर भारत न्यूज़ सिटी जबलपुर एमपी
पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर मे कल दिनॉक 22-9-21 को रात्रि 10 बजे पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), द्वारा बैठक ली गयी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल, सहित जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को श्री अमित शाह मान्नीय केंन्द्रीय गृहमंत्री भारत सरकार के जबलपुर भ्रमण के दौरान तथा गणेश उत्सव पर्व के दोैरान अच्छी व्यवस्था के लिये सभी को बधाई देते हुये आदेशित किया कि थाना क्षेत्र के लिस्टिड गुण्डे/बदमाश/ भूमाफिया के द्वारा शासकीय जमीन पर या किसी अन्य की जमीन/मकान पर बल पूर्वक कब्जा कर रखा गया है तो कब्जा की हुई भूमि/मकान को नगर निगम एवं प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर प्राथमिकता के आधार पर कब्जा मुक्त करायें।
बैठक में आपके द्वारा थानावार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, लघु अधिनियम, महिला सम्बंधी अपराध एवं एस.सी.एस.टी के अपराधो की 15 सितम्बर तक की त्रिवर्षिय तुलनात्मक समीक्षा की गयी तथा प्रतिबंधात्मक एवं लघु अधिनियम की कार्यवाही के सम्बंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इसके साथ ही आपने सभी को निर्देशित किया कि विशेष अभियान के तहत राशन एवं यूरिया की काला बाजारी करने वालों तथा मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों तथा संगठित जुआ सट्टा खिलाने वालों, अवैध शराब एवं मादक पदार्थ/नशीले इंजेक्शन के कारोबार मे लिप्त आरोपियों तथा अवैध रेत के उत्खनन एवं परिवहन के कारोबार में लिप्त माफियाओं के विरूद्ध प्रभारी कार्यवाही करें साथ ही गुण्डे बदमाशों/चाकूबाजों/आसमाजिक तत्वों के विरुद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुए प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, 110 जाफौ. जिलाबदर, एन.एस.ए. की, की जाये , पूर्व में पकड़े गए चाकूबाजों एवं संपत्ति संबंधी अपराधियों की प्रतिदिन चेकिंग की जाये एवं उनके गुजर-बसर की जॉच करते हुये डोजियर भरा जाये । प्रायः देखा गया है कि पूर्व में पकडे गए गुण्डे, बदमाश एवं संपत्ति संबंधी अपराधियों के द्वारा ही घटनाये की जाती है। आपकी कार्यवाही से पुलिस का बदमाशों में खौफ एवं आम आदमी मे विश्वास होना चाहिये, एैसे गुण्डे बदमाश जिन पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी है, यदि उन्होनें बंधपत्र का उल्लंघन किया गया है तो उनके विरूद्ध तत्काल 122 जा.फौ. के तहत कार्यवाही करें।
सी.एम. हैेल्प लाइन से संबंधित शिकायतों की समस्त थाना प्रभारी स्वयं सुनवाई करते हुए शिकायतकर्ता से विनम्रता पूर्वक चर्चा करें एवं उनकी जो भी शिकायत है वैधानिक कार्यवाही करते हुए उसका प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निकाल करें एवं शिकायतकर्ता को की गई कार्यवाही से अवगत करायें। सभी राजपत्रित अधिकारी भी अपने-अपने अनुभाग की सीएम हेल्प लाइन से संबंधित शिकायतों की सुनवाई हेतु प्रति सप्ताह शनिवार के दिन अनुभाग के किसी भी एक थाने में कैंप लगायें, एवं लंबित शिकायतों की स्वयं सुनवाई करते हुये निकाल करायें।
समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी दो दिवस में अपने-अपने थाना क्षेत्र के विस्फोटक सामग्री के लाइसेंसी दरानों के विस्फोटकों की जॉच संयुक्त रूप से संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए स्टाक रजिस्टर चेक करें एवं स्टाक रजिस्टर में हस्ताक्षर करें, अनियमितता पाये जाने पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करें।
महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये राहत पहुचंाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहंी होना चाहिये , आपके द्वारा की गयी कार्यवाही निष्पक्ष एवं पारदर्शी होनी चाहिए इसके साथ ही लंबित अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रकरणों की समीक्षा करते हुये अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरणों में पीड़ित को तत्काल राहत राशि दिलाई जाये।
आपने थानों में लंबित धारा 363 भादवि के प्रकरण में अपहृत अवयस्क बालक/बालिकाअेंा की हर सम्भव प्रयास कर दस्तयाब करने हेतु तथा 173(8) जा.फौ. के प्रकरणों में पतासाजी कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करते हुए प्रकरणों का निकाल करायें जाने हेतु आदेशित किया ।
पूर्व मे घटित हुये लंबित सम्पत्ति सम्बंधी अपराध लूट, नकबजनी, चोरी के प्रकरणों में ईनाम उद्घोषित कराते हुये आरेापियांे की पतासाजी कर चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी के हर सम्भव प्रयास किये जाये।
सार्वजनिक स्थल पर शराबखोरी नहीं होना चाहिए, प्रतिदिन शाम के समय ऐसे सार्वजनिक स्थान एवं शराब की दुकानें जिनके आस-पास शराबखोरी होती है तथा ऐसे स्थान जहॉ पर आसमाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है चिन्हित करते हुए भ्रमण करें मिलने पर वैधानिक कार्यवाही करें।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने कहा कि जिले में पदस्थ समस्त अधिकारी/कर्मचारी बहुत ही अच्छी ड्यूटी कर रहे हैं, प्रति दिन थाना एवं चौकी तथा पुलिस क्वाटरों में फॉगिंग मशीन से कीटनाशक दवा का छिडकाव करायें साथ ही थाने में एक रजिस्टर रखा जाये, रख्ेा गये रजिस्ट्रर में एैसे अधिकारी/कर्मचारी जो डेंगू/कोराना से संक्रमित होकर अस्पताल मे उपचारार्थ भर्ती है या होम क्वारेंटाईन है उनकी स्वास्थ सम्बंधी अद्यतन स्थिति का उल्लेख करते हुये उनसे प्रतिदिन सम्बंधित थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारी चर्चा करें कि उन्हें व उनके परिवार में किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है, यदि है तो तत्काल उसका समाधान करते हुये मुझे अवगत करायें, साथ ही रखे गये रजिस्टर में चर्चा का उल्लेख थाना प्रभारी, नगर पुलिस अधीक्षक/एस.डी.ओ.पी. एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जावे, हमारा मुख्य उद्देश्य है अधिकारियों एवं क्रर्मचारियों तथा उनके परिवार को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो । साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के सम्बंध में थानों मे पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियो को प्रतिदिन गणना मे ब्रीफ किया जाये कि ये लडाई लंबी है, ड्यूटी के दौरान सामाजिक दूरी बनाये रखते हुये हमेशा मास्क लगाकर रखें, सैनेटाईजर का उपयोग करें इसी प्रकार जब फरियादी थाने आता है मास्क लगाया हुआ हो सुनिश्चित करें।
- गधेरी के जंगल में कच्ची शराब उतारने के ठिकाने पर खमरिया पुलिस की दबिश 75 लीटर कच्ची शराब जप्त
- OMG:10 करोड़ रुपए में बिका एक रुपए का सिक्का, इस प्रकार आप भी बन सकते हैं करोड़पति
- शख्स ने खरीदा था सपनों का आशियाना, खूनी गुड़िया ने किया स्वागत, पूछा ऐसा सवाल
- विजय नगर की चौपाटी के कारण होगा बहुत बड़ा हादसा कोन होगा जिम्मेदार दुकानदार या पुलिस?
- श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी
- दैनिक पंचांग आज का शुभ पंचांग 20 सितंबर2021 जबलपुर, भारत
- दैनिक राशिफल आज का राशिफल 19सितम्बर,2021
-
जानिए हम पीले चावल क्यों चढ़ाते हैं? इसका रहस्य और आसान उपाय
- क्या आप जानते हैं कि हम मूर्ति की परिक्रमा क्यों और कितनी करते हैं?
- क्या आप जानते हैं कि घर में कोन सा पेड़ पौधा लगाना धन के लिएअच्छा है या बुरा
- पायल और बिछिया का भारतीय परंपराओं में है बड़ा महत्व, जानिए इनसे जुड़ी लाभकारी मान्यताएं
- दैनिक पंचांग आज का शुभ पंचांग 4सितंबर2021 जबलपुर, भारत
- दुर्भाग्य से बचना तो जाने आप भी उधार लेते हैं ये 5 चीजें, तो ना ले जानिए क्या हो सकता है
- पुणे में 14 साल की बच्ची का अपहरण कर 8 लोगों ने किया रेप, सभी गिरफ्तार
-
जूनियर डॉक्टरों पर प्राणघातक हमला करने वाले मुख्य आरोपी सहित पाचों आरोपी 5 घंटे के अंदर पकड़े गए
- घोर अंधविश्वास: मध्य प्रदेश में बारिश के लिए महिलाओं ने लड़कियों को नग्न कर गांव में घुमाया
-
असम में 10 साल में अलग-अलग पुरुषों के साथ 25 बार भागी विवाहित महिला
- यह जानवर आपके परनाना से बड़ा है, उम्र मे का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है
- नशीले इंजेक्शन के कारोबार मे लिप्त 17 वर्षिय किशोर सहित 2 गिरफ्तार, 140 नग नशीले इंजैक्शन जप्त
-
अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी युवक गिरफ्तार, 71 बाटल अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 40 हजार रुपए की जप्त
पटना कि नामी होटल में महिला एंकर के साथ मारपीट, बलात्कार डीजे के शोर में डूबी चीखें
रत्न एवं ज्योतिष ज्योतिष की सभी समस्याओं के लिए संपर्क करें सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष