
Upnews मिजार्पुर । उत्तर प्रदेश के मिजार्पुर जिले के तिल्थी गांव में एक इंडी नस्ल के कुत्ते ने अपने मालिक को सांप से बचाया। जूली नाम के कुत्ते ने देखा कि एक सांप उस जगह तक जा रहा है, जहां उसका मालिक यार्ड में बैठा था।
तब कुत्ते ने सांप को देखते ही उसपर हमला कर दिया। कुत्ते ने सांप को तब तक नहीं छोड़ा जब तक वह मर नहीं गया।
घटना शनिवार को हुई थी और इस घटना को देखने वाले एक स्थानीय ग्रामीण पल्टू ने कहा कि कुत्ते ने मालिक को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी।
See also क्या आप जानते हैं ब्लू व्हेल रोजाना 10 मिलियन माइक्रोप्लास्टिक के टुकड़े निगलती हैं ...
Powered by Inline Related Posts
