Breaking News

डेंगू का क्या है कारण नगर निगम का निकम्मा पन या लोगों के खाली पड़े प्लाट का गन्दा पानी श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी

डेंगू का क्या है कारण नगर निगम का निकम्मा पन या लोगों के खाली पड़े प्लाट का गन्दा पानी

श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी

डेंगू का क्या है कारण नगर निगम का निकम्मा पन या लोगों के खाली पड़े प्लाट का गन्दा पानी श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी

करोना के बाद डेंगू मलेरिया ने हर किसी को परेशान कर रखा है।

डेंगू मलेरिया ने हर किसी को परेशान कर रखा है। शहर में ऐसा कोई घर नहीं बचा है जहां लोग बीमार ना हो रहे हों। अब तो हालात ये हो चुके हैं कि अस्पतालों में भी जगह नहीं बची है। डेंगू से मौतें हो रही हैं लेकिन रिकॉर्ड में मौत दर्ज नहीं हो रही है। हाहाकार मचाती इन बीमारियों के बीच जिला प्रशासन के तमाम दावें खोखले साबित हो रहे हैं। हर दिन शहर में लार्वा विनिष्टीकरण की कवायदें चल रही हैं।

लाखों रुपयों का कैमिकल फूंका जा रहा है। दवाइयां बांटी जा रही हैं। लेकिन डेंगू मलेरिया की बीमारी फैलने के असली कारणों से निपटने की कोशिशें ही नहीं की जा रही हैं। श्रम वीर भारत न्यूज़ने पड़ताल की तो देखा कि शहर में ना जाने कितने ऐसे खाली प्लाट शहर की कॉलोनियों से लेकर बस्तियों में खाली पड़े हुए हैं जिनमें डेंगू मलेरिया का लार्वा पनप रहा है। इससे डेंगू के मच्छर पैदा हो रहे हैं। यही मच्छर घरों तक पहुंच रहे हैं और इनका डंक लोगों को मौत की दहलीज तक ले जा रहा है। लेकिन बावजूद इसके नगर निगम प्रशासन इन खाली पड़े प्लाटों के मालिकों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है साथ ही साथ इन प्लाटों से पनप रहे लार्वा का विनिष्टीकरण भी नहीं करवा पा रहा है। नतीजा यह है कि लोग डेंगू मलेरियां जैसी बीमारियों से पीड़ित होकर अस्पतालों में जिंदगी मौत से जूझने के लिये मजबूर हो रहे हैं।

पंडित मनु मिश्रा ज्योतिष आचार्य सिद्धि
रत्न एवं ज्योतिष ज्योतिष की सभी समस्याओं के लिए संपर्क करें सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष 

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

See also  पानी के नीचे के पुरातत्वविदों ने प्राचीन मिस्र में 2,200 साल पुराने सैन्य जहाज़ के मलबे की खोज की
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights