Breaking News

बिहार: केमिकल से गलाने के लिए रखा था शव, रात में हुआ भीषण धमाका श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर/क्राइम टुडे इंडिया

 बिहार: केमिकल से गलाने के लिए रखा था शव, रात में हुआ भीषण धमाका

श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर/क्राइम टुडे इंडिया

  नगर थाने के बालूघाट श्री राम मंदिर के पास शनिवार की रात बंद मकान में गलाने के लिए ढोल में केमिकल से भरी लाश के फटने से जोरदार धमाका हुआ.  विस्फोट से इलाके में सनसनी फैल गई। 

बिहार: केमिकल से गलाने के लिए रखा था शव, रात में हुआ भीषण धमाका श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर/क्राइम टुडे इंडिया    नगर थाने के बालूघाट श्री राम मंदिर के पास शनिवार की रात बंद मकान में गलाने के लिए ढोल में केमिकल से भरी लाश के फटने से जोरदार धमाका हुआ.  विस्फोट से इलाके में सनसनी फैल गई।

 शव को प्लास्टिक के ड्रम में डाला गया और ऊपर से केमिकल डाला गया।  रात करीब आठ बजे ड्रम में हुए विस्फोट के बाद मामला प्रकाश में आया।  

घटना तीन मंजिला मकान के ऊपरी मंजिल पर बने फ्लैट में हुई।  उस फ्लैट में रहने वाला किराएदार सुभाष कुमार लापता था।  ड्रम रूम में ताला लगा हुआ था।  फायर ब्रिगेड ने ताला तोड़कर कमरे में प्रवेश किया।  इसके बाद यह नजारा देखकर जवानों के रोंगटे खड़े हो गए। 

See also  कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन करने पर पड़े डंडे, बनना बड़ा मुर्गा संडे हो या मंडे रोज पड़ेंगे डंडे

 तब पुलिस को सूचना दी गई। यह मामला देखकर पुलिस के भी रोंगटे खड़े हो गए पुलिस ने तेजी से जांच करना शुरू किया है कुछ संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है अपराधियों को खोजा जा रहा है पुलिस के अनुसार जल्दी पकड़ लिया जाएगा।

पंडित मनु मिश्रा ज्योतिष आचार्य सिद्धि
रत्न एवं ज्योतिष ज्योतिष की सभी समस्याओं के लिए संपर्क करें सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष 

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights