जूनियर डॉक्टरों पर प्राणघातक हमला करने वाले मुख्य आरोपी सहित पाचों आरोपी 5 घंटे के अंदर पकड़े गए
श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर/क्राइम टुडे
थाना गढ़ा में दिनांक 10-9-21 की रात में मेडिकल कॉलेज में झगडा होने की सूचना पर मेडिकल कॉलेज पहुची पुलिस को मुकेश छावड़ा उम्र 23 वर्ष निवासी आनंदपुर कुटिया के सामने सुभाष नगर सिंधी केम्प जिला सागर वर्तमान पता हॉस्टल नम्बर 1 मेडिकल कॉलेज जबलपुर ने बताया कि वह मेडिकल कॉलेज में इंटरशिप कर रहा है दिनांक 10-9-21 की रात लगभग 8-10 बजे वह अपने दोस्तों के साथ गणेशजी की मूर्ति बिठाने के लिये हास्टल नम्बर 3 से मूर्ति लेकर हास्टल नम्बर 1 की तरफ जा रहा था कि जैसे ही हास्टल नम्बर 1 के सामने मेन रोड पर पहुचे तभी कुछ अज्ञात लड़के आये और हमारे साथ गाली गलौज करते हुये बोले कि वह लड़का कहां का है, उसने गालियां देने से मना किया और बोला कि किसे पूछ रहे हो इसी बात पर से अज्ञात लड़के एक राय होकर हम लोगों के साथ हाथ मुक्केां से मारपीट करने लगे और उनमें से एक लड़के ने कहा कि अजय पटैल तू सामान निकाल आज काम तमाम कर देते हैं और जान से मारने की नियत से अजय पटैल ने अपने पास रखी चाकू जैसी चीज निकालकर हमला किया उसने रोका तो उसकी वायें हाथ की कलाई में चोट आ गयी एवं वह चिल्लाया तो उसके साथी प्रकाश , हरफूल चौधरी , अनवेश प्रताप सिंह ने बीच बचाव किया, अजय पटैल नाम के लड़के ने चाकू से हमला कर प्रकाश एवं अनवेष के पेट एवं हरफूल को पीठ में चोटें पहुचा दी तथा उक्त अज्ञात लड़के गाली गलौज करते हुये भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 294, 307, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटित हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल खाण्डेल, नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री तुषार सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढा श्री राकेश तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीमों के द्वारा लगातार पतासाजी कर संभावित स्थानों पर दबिश देते हुए मुख्य आरोपी अजय पटेल उर्फ अज्जू पिता गोविंद पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी टेमरभीटा थाना गोरा बाजार को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करते हुए मारपीट करने वाले अन्य साथी दुर्गेश पटेल उम्र 19 वर्ष, दीपक पटेल उम्र 20 वर्ष, अभिषेक भारती उम्र 20 वर्ष एवं एक 17 वर्षीय किशोर सभी निवासी टेमरभीटा थाना गोराबाजार को अभिरक्षा में लेते हुए पकड़ा में विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।
5 घंटे के अंदर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी गढ़ा श्री राकेश तिवारी, उप निरीक्षक प्रशांत शुक्ला, प्रधान आरक्षक जगदीश, आरक्षक अश्वनी,सचिन, निकेश, अरुण, राजेश्वर की सराहनीय भूमिका रही।
- क्या आप जानते हैं कि हम मूर्ति की परिक्रमा क्यों और कितनी करते हैं?
- क्या आप जानते हैं कि घर में कोन सा पेड़ पौधा लगाना धन के लिएअच्छा है या बुरा
- पायल और बिछिया का भारतीय परंपराओं में है बड़ा महत्व, जानिए इनसे जुड़ी लाभकारी मान्यताएं
- दैनिक पंचांग आज का शुभ पंचांग 4सितंबर2021 जबलपुर, भारत
- दुर्भाग्य से बचना तो जाने आप भी उधार लेते हैं ये 5 चीजें, तो ना ले जानिए क्या हो सकता है
- पुणे में 14 साल की बच्ची का अपहरण कर 8 लोगों ने किया रेप, सभी गिरफ्तार
- घोर अंधविश्वास: मध्य प्रदेश में बारिश के लिए महिलाओं ने लड़कियों को नग्न कर गांव में घुमाया
-
असम में 10 साल में अलग-अलग पुरुषों के साथ 25 बार भागी विवाहित महिला
- यह जानवर आपके परनाना से बड़ा है, उम्र मे का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है
- नशीले इंजेक्शन के कारोबार मे लिप्त 17 वर्षिय किशोर सहित 2 गिरफ्तार, 140 नग नशीले इंजैक्शन जप्त






Users Today : 1
Users This Month : 88
Total Users : 233046
Views Today : 1
Views This Month : 138
Total views : 54000



