(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
थाना मदनमहल अंतर्गत वृद्धा की हुई सनसनीखेज अंधी हत्या का खुलासा
By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur MP 12,8,2022
लूट करने के इरादे से किराये का कमरा लेने के बहाने घर में घुसकर की थी वृद्धा की हत्या, दोनो हत्यारे गिरफ्तार, साढे पॉच तोला वजनी सोने के एवं चांदी के जेवर , नगदी रूपये तथा घटना में प्रयुक्त हथोडी एवं मोटर सायकिल जप्त*
थाना मदनमहल a 298/2022 धारा 450,460,397,302 भा.द.वि.
*नाम पता गिरफ्तार आरोपी:–
01- देवी प्रसाद पटेल उर्फ आकाश पटेल उर्फ छोटू पिता राजकुमार पटेल उम्र्र 25 वर्ष निवासी ग्राम राठी तहसील लखनादौन जिला सिवनी
02- दीपक पटेल पिता कमलेश पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम राठी , धूमा तहसील लखनादौन जिला सिवनी
*जप्ती-* नगद 1 लाख 30 हजार 500 रुपये नगद एवं सोने के 4 कंगन वजनी 4 तोला, 1 चेन वजनी डेढ तोला, चांदी की बिछिया वजनी 53 ग्राम, तथा घटना में प्रयुक्त हथौडी, एवं काले रंग की पल्सर मोटर सायकिल जप्त।
थाना मदनमहल मे दिनांक 8-8-22 की दोपहर में कालीमठ रोड राम मंदिर के सामने एक महिला की मृत्यु होने की सूचना पर थाना प्रभारी मदनमहल श्री नीरज वर्मा हमराह स्टाफ के पहुंचे जहॉ अनिल कुमार अविद्रा उम्र 60 वर्ष निवासी कालीमठ रोड राम मंदिर के सामने मदनमहल ने बताया कि वह श्रीमति केशर बाई चौकसे उम्र 66 वर्ष के मकान मे लगभग 6 माह से किराये से रह रहा है वहीं और भी किरायेदार रहते हेै उसके घर में पानी नही था मोटर की बटन मकान मालिक के यहां लगी थी उसने दरवाजा खटखटाया कोई आवाज नहीं आई, उसने आसपास के लोगों को बताया और उढ़के हुये दरवाजे को खोलकर देखा टीव्ही चालू थी अंदर जाकर देखा आलमारी खुली थी एंव कपड़े पलंग पर बिखरे हुये थे तथा बगल वाले कमरे मे जिसमें कोई किरायेदार रहता था उसके दरवाजे की चटकनी केशर बाई के कमरे की ओर लगी थी, कमरे की चटकनी को खोलकर देखा तो केशर बाई मृत अवस्था में किचिन वाले कमरे में खून से लथपथ पड़ी थीं दोनों पैर बिजली के तार से तथा दोनों हाथ नायलॉन की रस्सियों से बंधे थे एवं चेहरा चादर तकिया एवं रजाई से ढका था।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं एफएसएल डाक्टर नीता जैन तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) स्वयं मौके पर पहुंचे।
दौरान जांच मर्ग पंचनामा कार्यवाही, शव निरीक्षण दौरान मृतिका के सिर पर दाहिनी आंख के ऊपर दाहिने तरफ नाक के पास एवं ललाट पर चोट आने से घटनास्थल पर काफी खून निकला हुआ था शव खून से लथपथ पाया गया।ं किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी ठोस वस्तु से चोट पहुंचाकर केशर बाई चौकसे की हत्या करना पाये जाने पर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये 298/2022 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मदनमहल श्री नीरज वर्मा के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना मदनमहल स्टाफ की टीम गठित कर लगायी गयी है।
⭐ (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); ⭐
, गठित टीम द्वारा घटना स्थल पर मिले भौतिक एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर संदेही देवी प्रसाद पटेल उर्फ आकाश पटेल उर्फ छोटू पिता राजकुमार पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम राठी तहसील लखनादौन जिला सिवनी एवं दीपक पटेल पिता कमलेश पटेल उम्र 25 वर्ष पता ग्राम राठी, धूमा तहसील लखनादौन जिला सिवनी को अभिरक्षा में लिया जाकर दोनेा से सघन पूछताछ की गयी जिस पर पाया गया कि देवी प्रसाद उर्फ आकाश पटेल दिनांक- 03.03.2022 से 28.07.2022 तक मृतिका श्रीमति केशर बाई के मकान में जो कि श्रीमति केशर बाई के कमरे से लगी हुई दीवार से था में किराये से रहा था, आकाश कोे इस दौरान पूरी जानकारी मिल गई थी कि श्रीमति केशरवाई अकेली रहती है, पास में जेवर एवं रुपये पैसे ठीक ठाक है, इसलिये मकान खाली करने के बाद चोरी करने की नियत से अपने साथी दीपक पटैल को साथ लेकर श्रीमति केशरबाई से दिनांक 07.08.2022 के दोपहर लगभग 02/30 बजे मिला एवं बातचीत करते हुये दीपक पटैल को किराये का कमरा दिलाने के बहाने से भीतर चला गया, भीतर पहुंचकर श्रीमति केशर बाई को अपना कीमती सामान तुरंत देने के लिये बोलने पर श्रीमति केशरबाई अपने बचाव में शोर मचाने लगी तो साथ में लाई हुई हथौडी से केशर बाई के सिर पर हमला कर श्रीमति केशरबाई के मुह में कपडा ठूंसकर उसे नियंत्रित करने का प्रयास किया एवं श्रीमति केशर बाई को एक कमरे में किनारे ले जाकर पटककर श्रीमति केशर बाई के दोनो हाथ व पैर किचिन में रखी रस्सी एवं बिजली के तार से बांध दिये एवं आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर एवं नगद 1 लाख 35 हजार रुपये लेकर भाग गये थे, घबराहट में श्रीमति केसर बाई के पहने हुये गहने उतारकर नही ले जा पाये।
दोनों आरोपियेां की निशादेही पर चुराये हुये नगद 1 लाख 35 हजार रूपयें में से 1 लाख 30 हजार 500 रूपये, सोने के 4 कंगन वजनी 4 तोला, 1 चेन वजनी डेढ तोला एवं चांदी की बिछिया, तथा घटना में प्रयुक्त हथौडी, काले रंग की पल्सर मोटर सायकिल जे.के. 14 एफ 7592 जप्त की गयी है। पल्सर मोटर सायकिल के सम्बंध मंे पूछताछ पर आकाश पटेल द्वारा जम्मू कशमीर में 4 साल होटल में काम करना बताते हुये जम्मू कश्मीर से उक्त मोटर सायकिल खरीदना बता रहा है जिसकी तस्दीक की जा रही है।
प्रकरण में धारा 450, 460, 397 भादवि बढाते हुये दोनों आरोपियों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार करते हुये मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*महत्वपूर्ण भूमिका:-* वृद्धा की हुई सनसनीखेज अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला के नेतृत्व में थाना प्रभारी मदनमहल श्री नीरज वर्मा, उप निरीक्षक केशरीनंदन राय, रजनीश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक सुभाष कुमार, प्रधान आरक्षक सतीष तिवारी ,आरक्षक निलेश यादव, हेमराज, शुभम पटैल, अजीत सिंह, सतीष झारिया, सुभाष निषाद, आकाश कुशवाहा, राजेश अग्निहोत्री, रुपलाल इरपाची, धीरज एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा, प्रमोद पांडेय, प्रधान आरक्षक अमित श्रीवास्तव, अरविन्द श्रीवास्तव, राममिलन, संतोष, रामगोपाल, आरक्षक राजेश केवट, साईबर सैल के प्रधान आरक्षक अमित पटैल, आरक्षक आदित्य परस्ते एवं नगर रक्षा समिति के सदस्य श्री भूपेन्द्र रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।