एमपी न्यूज़ 8 लाख का सोना लेकर गायब हुआ कारीगर:नर्मदापुरम में ज्वैलरी बनाने बंगाली कारीगर को दिया सोना, व्यापारियों का उठा भरोषा
By manu Mishra 2August 2022
MP news नर्मदापुरम के माखननगर में ज्वैलरी बनाने वाले कारीगर का 8 लाख रुपए के सोना के साथ भागने का मामला सामने आया है। बंगाली वर्कशॉप पर व्यापारी का 150 ग्राम सोना ज्वैलरी बनने के लिए आया था। आरोपी कारीगर ने उस सोने को लेकर फरार हो गया। वर्कशाप के संचालक शेख अहमद ने माखननगर थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोप शेख मोही उर्फ बापून निवासी माखननगर के खिलाफ केस दर्ज किया।
@ (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); @
एसआई देवेंद्र कुमरे ने बताया बाबू बंगाली वर्कशॉप पर ज्वैलरी बनाने का काम होता है। आरोपी शेख मोही उर्फ बापून वहां कारीगर है। दो दिन पहले 150 ग्राम सोना ज्वैलरी बनाने के लिए एक व्यापारी देकर गया था। सोने की कीमत करीब 8 लाख रुपए है। कारीगर मोही उस सोने को लेकर फरार हो गया। सोमवार को कारीगर बिना बताए वर्कशॉप नहीं आया तो उसके भागने का शक हुआ। जब सोना शॉप में नहीं मिला तो उसकी थाने में शिकायत की। एसआई ने बताया आरोपी बंगाली कारीगर है। उसकी तलाश कर रहे है। कारीगर की इस हरकत से सोने के व्यापारियों में कारीगर को लेकर भरोषा उठ गया है






Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



