भ्रष्टाचार से बने पुल के हुए टुकड़े:अब होगी उच्च स्तरीय जाँच, दोषियों पर गिरेगी गाज
By manu Mishra 13July 2022
जबलपुर बरगी के पास देबधार सालीबाड़ा गांव के पास कुछ सालों पहले बना पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पुल को बनवाया गया था जो कि थोड़ी सी बारिश में ही बीच से टूट गया। टूटे हुए पुल का वीडियो ग्रामीणों ने सोशल मीडिया में वायरल किया है। जानकारी के मुताबिक यह पुल 2 से 3 गांव को जोड़ता है।
X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक कुछ साल पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत देवधार सालीबाडा और नकटिया गांव तक के लिए सड़क बनवाई गई थी। और इसी सड़क के बीच में यह पुल बना था। हाल ही में हुई बारिश के बाद पानी के उफान आने के चलते पुल टूट गया। अब इस टूटे पुल का वीडियो सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे क्षतिग्रस्त पुल की जानकारी जबलपुर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी तक भी पहुंची है। दैनिक भास्कर से फोन पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि निश्चित ही यह एक बड़ी घटना है। जिसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी। पुल चाहे कितना भी पुराना हो या फिर नया, लेकिन जिस तरह से टूटा है उससे साफ समझ में आ रहा है कि कहीं ना कहीं संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा लापरवाही बरती गई है।