पत्थर पट्टक कर हत्या, मारपीट करने वाले तीनों आरोपियों को चंद घंटों में पकड़ा गया, पूछताछ जारी
By manu Mishra 26July 2022
थाना रांझी अंतर्गत आज दिनॉक 25-7-2022 को शाम 5-15 बजे सूचना मिली कि अन्ना बाबा मोहल्ला रोड के किनारे पहाड़ी की ढलान में एक व्यक्ति के मृत अवस्था में पडे होने की सूचना पर थाना प्रभारी रांझी श्री सहदेव राम साहू हमराह स्टाफ को लेकर पहुंचे। लोगों की भीड लगी हुई थी, एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष थी के गले, सिर एवं चेहरे में धारदार हथियार एवं पत्थर से मारने के चोट के निशान थे मृत अवस्था में पड़ा था।
X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X
भीड़ में मौजूद धर्मेन्द्र वंशकार उम्र 32 वर्ष निवासी पुरानी झण्डा चौक ने मृतक की शिनाख्त अपने छोटे भाई सतोष वंशकार उम्र 30 वर्ष के रूप में करते हुये बताया कि भाई संतोष के पडे होने की सूचना पर पहुंचा तो लोगों ने बताया कि उसके भाई के साथ अमरदीप चौधरी, वैभव उर्फ बाबू मराठी एवं अर्जुन चौधरी जो कि उसके भाई के परिचित है ने चाकू, पत्थर एवं हाथ घूसों से उसके भाई के साथ मारपीट करते हुये भाग गये है
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल मौके पर पहुंचे।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे , नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रांझी श्री सहदेवराम साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी। गठित टीम के द्वारा संदेही अमरदीप चौधरी उम्र 23 वर्ष एवं वैभव उर्फ बाबू मराठी उम्र 19 वर्ष तथा अर्जुन चौधरी उम्र 42 वर्ष जोकि अमरदीप का चाचा है तीनों निवासी रवि दास नगर रांझी को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुए सघन पूछताछ की जा रही है।
प्रारम्भिक पूछताछ पर प्रथम दृष्टया पाया गया कि मृतक संतोष वंशकार, अमरदीप चौधरी एवं वैभव उर्फ बाबू मराठी तथा अर्जुन चौधरी ने एक साथ बैठकर मरघटाई रांझी में शराब पी थी, शाम लगभग 4:30 बजे शराब पीते समय संतोष वंशकार एवं अमरदीप चौधरी का तात्कालिक विवाद हो गया जिस पर तीनों ने संतोष वंशकार के साथ हाथ घूसों से मारपीट की, अमरदीप चौधरी ने संतोष के गले में चाकू मार दिया तथा संतोष को पकड़ कर अमरदीप एवं वैभव मोटरसाइकिल में बैठा कर आगे मंदिर के पास ले गए एवं पुनः मारपीट करते हुए संतोष के ऊपर पत्थर पटक दिया, आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे तो भाग गए थे। विस्तृत जांच जारी है।
