बारिश के मौसम में प्रदर्शन करने बैठी महिलाएं:जबलपुर में शराब दुकान बंद कराने को लेकर प्रदर्शन, कांग्रेस नेता का आरोप केंट विधायक पैसे लेकर हुए चुप
By manu Mishra 24July 2022
बारिश में बैठकर प्रदर्शन करती महिलाएं
रांझी के गांधी चौक स्थित मोहनिया की नई खुली शराब दुकान का विरोध करने को लेकर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय महिलाएं और पुरुष शराब दुकान को बंद कराने के लिए बारिश में ही धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। इसी दौरान झमाझम बारिश का दौर भी शुरू हो गया। इसके बावजूद भी धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों का धरना चलता रहा। वही प्रदर्शन की जानकारी लगते ही रांझी थाना पुलिस का स्टाफ व मौके पर नायाब तहसीलदार पहुँची। वहीं कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे ने कैंट विधायक पर शराब दुकान संचालक पर पैसे लेने का आरोप लगाया है।
शराब दुकान के नजदीक स्कूल
X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X
स्थानीय लोगो ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए बताया कि यहाँ शराब दुकान खुली है। यहाँ की महिलाएं बच्चियां सुरक्षित नही है। महज 300 मीटर की दूरी पर बच्चो का स्कूल है। जिसमे बच्चे बच्चियां पड़ती है जिनका यहाँ से निकलना मुश्किल हो गया है।वही तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए क्षेत्रीय लोगो ने चेतावनी दी है की अगर 48 घंटे में कार्यवाही नही होती है तो क्षेत्र की जनता कलेक्टर में उग्र आंदोलन करेंगी।
मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता चिंटू चौक से
कैंट विधायक पर पैसे लेने का लगा आरोप
शराब दुकान बंद कराने पहुंची महिलाएं जमकर प्रदर्शन करने लगी। इसी दौरान कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कैंट विधायक अशोक रोहाणी पर पैसे लेने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे ने कहा कि कैंट विधायक सभी जगह शराब दुकान बंद कराने पहुंच जाते हैं। वहीं जहां से पैसे मिल जाते हैं। वहां शांत हो जाते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि 2 दिन के भीतर कार्यवाही नहीं की गई। तो कलेक्ट्रेट कार्यालय में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।







Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



