Breaking News

क्रिकेट मैच पर रुपयों की हार जीत का दाव लगवाकर सट्टा खिलाने वाला सटोरिया गिरफ्तार, अन्य सहयोगियों की तलाश, नगद 10 हजार 500 रूपये एवं 4 मोबाईल जप्त By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur MP

 क्रिकेट मैच पर रुपयों की  हार जीत का दाव लगवाकर सट्टा खिलाने वाला सटोरिया गिरफ्तार,  अन्य सहयोगियों की तलाश, नगद 10 हजार 500 रूपये एवं 4 मोबाईल जप्त

By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur MP 11,8,2022

   

थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी   ने बताया कि दिनांक 10-8-22 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि फूटाताल दुर्गा मंदिर के पीेछे पप्पू अग्रवाल के मकान में सचिन दुबे एवं पप्पू क्रिकेट मैच मे  रूपयों की हारजीत का सट्टा लगवाकर क्रिकेट का सट्टा खिलवा रहे हैं सूूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई फूूटाताल दुर्गा मंदिर के पीछे पप्पू अग्रवाल के मकान का दरवाजा खुलवाया गया, मकान के कमरे में उपस्थित 2 व्यक्तियो में से 1 व्यक्ति लेपटॉप लेकर कमरे के दूसरे दरवाजे से होते हुये भाग गया। घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम सचिन दुबे उम्र 40 वर्ष निवासी रामेश्वरम कालोनी एमआर 4 रोड विजयनगर बताया।  सचिन दुबे ने पूछताछ पर बुधनी निवासी शनि दिवेलिया से मोबाइल पर सट्टे की लाईन लेना एवं फिरोजाबाद निवासी सचिन के द्वारा क्रिकेट के सट्टा के लिये खिलाड़ी उपलब्ध कराना तथा पाण्डे चौक निवाड़गंज निवासी अंकित सोनी उर्फ गोलू द्वारा उसका  सहयोग करना एवं क्रिकेट मैच  पर सट्टा भी लगवाना बताया, साथ ही पुलिस को आता देख लेपटॉप लेकर भागने वाला का नाम राजेश जैन उर्फ पप्पू निवासी साठिया कुआ बताते हुए बताया कि  लगभग 3 माह से सट्टा खिलाने में हैल्पर का काम करता है। सचिन दुबे से 2 वीवो एवं 2 लावा कम्पनी के मोबाइल, 2 नग पंजी जिसमें लाखों का हिसाब किताब लिखा हुआ है, 1 केल्कुलेटर , नगदी 10 हजार 500 रूपये जप्त करते हुये सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 3/4 (क) सट्टा एक्ट, एवं 109, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।

See also  जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई:जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के भाई के मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर Bymanu Mishra shramveerbharat news 2022

 *उल्लेखनीय भूमिका* – सटोरिये केा रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह, सहायक उप निरीक्षक के.के.दुबे, प्रधान आरक्षक महेन्द्र , आरक्षक हरेन्द्र, समरेन्द्र, जनार्दन की सराहनीय भूमिका रही।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights