परम सिद्ध नीम करोली बाबा के चमत्कार नीम करोली बाबा के चमत्कार
Shramveer bhart news astrology and dharam
ॐ रक्षा करो हमारी बाबाजी कंबल वाले
नीम करोली बाबा के चमत्कार
सूबेदार मेजर जगदेव सिंह , ज़िला रायबरेली , सन १९३२ में अपने एक सहायक सिख आफिसर के अपने साथँ बाबा के दर्शन कराने ले गये । आपने उनसे कहा कि आप बाबा से जो भी पूछेंगे , सही उतर देंगे महाराज । सिख अफ़सर को अपने एक मित्र गैंडा सिंह के सम्बंध में कूछ विशेष बात पूछनी थी , पर वे बाबा के पास जाकर कूछ पूछ न पाये । बाबा उन्हें देखकर स्वत: ही बोलने लगे,” गैंडा साहब के लड़के के बारे में पूछना चाहता है, जो घर से भाग गया है । वे अमृतसर गुरुद्वारे में ग्रन्थी से शिष्य बनाने की प्रार्थना कर रहा है ।उसकी स्त्री मर गयी है ,पर माँ जीवित है । माँ की आग्या के बिना ग्रन्थी उसे शिष्य बनाने को तैयार नही ।” गैंडा सिंह उस समय फरूर्खाबाद में जेलर थे । पत्नी के वियोग से दूखी हो उनका लड़का लापता हो गया था ।
सिख अफ़सर ने जब ये सूचना अपने मित्र को दी तो वे अमृतसर जाकर उसे वापस ले आये । उस घटना के बाद से गैंडा सिंह बाबा के भक्त हो गये ।
बाबा नीम करोली जी
बाबा नीम करोली जी के बारे में और उनके चमत्कारों के बारे में कहना हो बताना सूरज को दिया दिखाने के समान है नीम करोली बाबा के भारत में क्या पूरे विश्व में भक्त हैं और उनके चमत्कारों की कथा जो सुनता कहता है बाबा उसके ऊपर हमेशा कृपा करते हैं वह कृपा करते रहेंगे बाबा बाबा की जो शरण में आता है बाबा उसके ऊपर हमेशा कृपा करते हैं और बाबा की शरण में आने वाले व्यक्ति को स्वयं ही समझ में आ जाता है कि बाबा उसके साथ चल रहे हैं
मैं आपके सामने बाबा के चमत्कारों की एक एक घटना को उनके आशीर्वाद के द्वारा आपको बताता रहूंगा आप भी बाबा की शरण में आए और बाबा नीम करोली की जय कार्य होने जय कारे बोले बाबा हनुमान जी महाराज के अवतार है बाबा को कंबल वाले बाबा भी बोलते हैं
रक्षा करो हमारी बाबाजी कंबल वाले जय नीम करोली महाराज
जय गुरूदेव
आलौकिक यथार्थ
- ज़रूर पढ़ें दैनिक पंचांग आज का शुभ पंचाग 20अगस्त2021
- सदाशिवलिंग की पूजा के ये 8 खास नियम
- अपने घर को खुशहाल और सफल कैसे बनाएं?
- पूजा के दौरान नारियल खराब हो जाए तो तो किस्मत खुल जाती है
- कब बनेगा आपका घर कब आएगी आपकी कार
-
कैसे पता चलेगा कि हमारे ऊपर दैवीय शक्ति का हाथ है?
दैनिक पंचांग आज का शुभ पंचा 19अगस्त2021