Breaking News

परम सिद्ध नीम करोली बाबा के चमत्कार नीम करोली बाबा के चमत्कार

 परम सिद्ध नीम करोली बाबा के चमत्कार नीम करोली बाबा के चमत्कार

Shramveer bhart news astrology and dharam

परम सिद्ध नीम करोली बाबा के चमत्कार नीम करोली बाबा के चमत्कार Shramveer bhart news astrology and dharam

     रक्षा करो हमारी बाबाजी कंबल वाले 

नीम करोली बाबा के चमत्कार

  सूबेदार मेजर जगदेव सिंह , ज़िला रायबरेली , सन १९३२ में अपने एक सहायक सिख आफिसर के अपने साथँ बाबा के दर्शन कराने ले गये । आपने उनसे कहा कि आप बाबा से जो भी पूछेंगे , सही उतर  देंगे महाराज । सिख अफ़सर को अपने एक मित्र गैंडा सिंह के सम्बंध में कूछ विशेष बात पूछनी थी , पर वे बाबा के पास जाकर कूछ पूछ न पाये । बाबा उन्हें देखकर स्वत: ही बोलने लगे,” गैंडा साहब के लड़के के बारे में पूछना चाहता है, जो घर से भाग गया है । वे अमृतसर गुरुद्वारे में ग्रन्थी से शिष्य बनाने की प्रार्थना कर रहा है ।उसकी स्त्री मर गयी है ,पर माँ जीवित है । माँ की आग्या के बिना ग्रन्थी उसे शिष्य बनाने को तैयार नही ।” गैंडा सिंह उस समय फरूर्खाबाद में जेलर थे । पत्नी के वियोग से दूखी  हो उनका लड़का लापता हो गया था ।

See also  दैनिक पंचांग दैनिक पंचांग आज का पंचांग 18जुलाई 2021 रविवार Jabalpur, India

   सिख अफ़सर ने जब ये सूचना अपने मित्र को दी तो वे अमृतसर जाकर उसे वापस ले आये । उस घटना के बाद से गैंडा सिंह बाबा के भक्त हो गये । 

 बाबा नीम करोली जी

बाबा नीम करोली जी के बारे में और उनके चमत्कारों के बारे में कहना हो बताना सूरज को दिया दिखाने के समान है नीम करोली बाबा के भारत में क्या पूरे विश्व में भक्त हैं और उनके चमत्कारों की कथा जो सुनता कहता है बाबा उसके ऊपर हमेशा कृपा करते हैं वह कृपा करते रहेंगे बाबा बाबा की जो शरण में आता है बाबा उसके ऊपर हमेशा कृपा करते हैं और बाबा की शरण में आने वाले व्यक्ति को स्वयं ही समझ में आ जाता है कि बाबा उसके साथ चल रहे हैं

See also  कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर तथा नगर निगम कमिशनर ने संयुक्त रूप से मतगणना स्थल एमएलबी स्कूल का भ्रमण कर का लिया जायजा, By manu Mishra 14जुलाई2022

 मैं आपके सामने बाबा के चमत्कारों की एक एक घटना को उनके आशीर्वाद के द्वारा आपको बताता रहूंगा आप भी बाबा की शरण में आए और बाबा नीम करोली की जय कार्य होने जय कारे बोले बाबा हनुमान जी महाराज के अवतार है बाबा को कंबल वाले बाबा भी बोलते हैं 

रक्षा करो हमारी बाबाजी कंबल वाले जय नीम करोली महाराज

 जय गुरूदेव

आलौकिक यथार्थ

पंडित मनु मिश्रा ज्योतिष आचार्य सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष ज्योतिष की सभी समस्याओं के लिए संपर्क करें सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights