Breaking News

गौरी शंकर रुद्राक्ष के धनदायक असीमित चमत्कारी फायदे

 गौरी शंकर रुद्राक्ष के धनदायक असीमित चमत्कारी फायदे 

श्रम वीर भारत न्यूज़/एस्ट्रोलॉजी वास्तु शास्त्र 5अगस्त 2021


सनातन धर्म में रुद्राक्ष का प्रचलन आदि काल से चला आ रहा है 

ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ

गौरी शंकर रुद्राक्ष के धनदायक असीमित चमत्कारी फायदे  श्रम वीर भारत न्यूज़/एस्ट्रोलॉजी वास्तु शास्त्र 5अगस्त 2021

सनातन धर्म में रुद्राक्ष का प्रचलन आदि काल से चला आ रहा है ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जो रुद्राक्ष के बारे में ना जानता हूं लेकिन इनकी अद्भुत शक्तियां हर रुद्राक्ष में अलग-अलग होती है एक से 14 मुखी रुद्राक्ष होते हैं सभी के कार्यक्षेत्र अलग-अलग शक्तियां समाहित हैं उन्हीं रुद्राक्ष में एक गौरी शंकर रुद्राक्ष श्रेष्ठ और दुर्लभ होता है इस रुद्रा के दर्शन मात्र से सभी कार्य बनने लगते हैं गौरी शंकर रुद्राक्ष बड़ा दुर्लभ रुद्राक्ष है यदि यह ओरिजिनल शुद्ध रूप में मिल जाए तो आपके जीवन में धन वैभव कीर्ति मान सम्मान आकाश रूप से अपने आप जुड़ने लगता है

 पूजन स्थान में रखकर इनकी पूजा करने से द्वादश ज्योतिर्लिंग का फल प्राप्त होता है 

पूजन स्थान में रखकर इनकी पूजा करने से द्वादश ज्योतिर्लिंग का फल प्राप्त होता है यह साक्षात शिव पार्वती का रूप माना जाता है यह तो है ही इस रुद्राक्ष में अनेकानेक दिव्य शक्ति समाहित रहती है इसके धारण करने से 1 से लेकर 14 मुखी रुद्राक्ष का फल प्राप्त होता है

See also  माढेाताल अंतर्गत श्यामजी स्टील एवं जे.आर. इंटरप्राईजेज गोदाम में अनाधिकृत रूप से पटाखे का भण्डारण करने वाले मोहित रामरखवानी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज, गोदाम में रखे 1400 नग कार्टून पटाखे कीमती लगभग 19 लाख रूपये के जप्त

जिस स्थान पर यह होता है वह भगवान शिव और माता पार्वती का स्थाई निवास होता है

 जिस स्थान पर यह होता है वह भगवान शिव और माता पार्वती का स्थाई निवास होता है उस स्थान पर कभी भी धन की कमी नहीं रहती इस जांच के प्रभाव से पति-पत्नी में आपसी प्रेम निरंतर बना रहता है तथा समय पर संतान सुख प्राप्त होता है एवं संतान योग होती है जिस व्यक्ति को पारिवारिक सुख में कमी अथवा संतान बाधा या विवाहमें किसी भी प्रकार का बाधा आ रही हो

वह इस रुद्राक्ष को अवश्य धारण करें एक मुखी रुद्राक्ष की तरह इस रुद्राक्ष को प्रत्येक व्यक्ति धारण कर सकता है किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का कोई भी कष्ट हो आर्थिक हानि होती हो धन की कमी हो निर्णय क्षमता में कमी हो अर्थात उचित निर्णय नहीं ले पाता हूं तो वह रुद्राक्ष धारण करें ।

See also  मप्र में खुलेंगी नई कोयला खदानें भारत सरकार ने जारी किया इन्टेंशन टु प्रोस्पेक्ट

गौरी शंकर रुद्राक्ष धारण करने से सर्वोच्च लाभ प्राप्त होने लगता है 

गौरी शंकर रुद्राक्ष धारण करने से सर्वोच्च लाभ प्राप्त होने लगता है किसी महिला के पति यदि उसे प्रेम नहीं करते हो तो वह महिला इस का पूजन कर पति का फोटो प्राप्त कर सकती है इसको धारण करने के अतिथि पूजा संस्थान में अथवा धन रखने के स्थान में भी रखा जा सकता है जिस स्थान पर इस विद्या का पूजन होता है वहां रहने वाले लोगों के मन में प्रेम पूर्ण रूप से समाहित रहता है पति पत्नी में आप पर विशेष प्रेम विश्वास बना रहता है जिससे परिवार में शांति बनी रहती है ।

यदि किसी की जन्म पत्रिका में गुरु ग्रह के कारण कोई समस्या हो तो इस रुद्राक्ष को धारण कर गुरु ग्रह की कृपा प्राप्त की जा सकती है आर्थिक लाभ प्राप्त करने के साथ-साथ आय में वृद्धि गौरी शंकर रुद्राक्ष के धारण करने से होती क्योंकि इस रुद्राक्ष में गुरु ग्रह का भी प्रतिनिधित्व है गुरु ग्रह को ज्योतिष में धन का कारक कहा गया है इसलिए यह रुद्राक्ष धनदायक सिद्ध हो जाता है हर प्रकार के कार्य मनोवांछित फल देने लगता है।

See also  आज से सेवाएं शुरू करने के लिए तैयार, अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, राज्यों के दिशानिर्देशों का इंतजार

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); ॐ



 रुद्राक्ष को असली धारण करें और असली ही पूजन करें रुद्राक्ष को सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष के कार्यालय द्वारा भी पूर्व प्राण प्रतिष्ठित मंगाया के आप धारण कर सकते हैं 

ओम नमः शिवाय

इस रुद्राक्ष के धारण करने का मंत्र 

ॐ श्री गौरी शंकराय नमः 

जब संख्या एक हजार आठ

 दिन सोमवार या गुरुवार समय प्रातः काल

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); ॐ






पंडित मनु मिश्रा ज्योतिषाचार्य सिद्धि रत्न ज्योतिष

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights